बॉलीवुड: कश्मीर में अविनाश तिवारी ने बिताई छुट्टियां, बोले- 'इस जगह में कुछ जादुई बात'
एक्टर अविनाश तिवारी को हाल ही में कॉमेडी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में देखा गया। इसमें उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय निकाल वो हाल ही में कश्मीर पहुंचे और उस अनुभव को जादुई बताया।
मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। एक्टर अविनाश तिवारी को हाल ही में कॉमेडी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में देखा गया। इसमें उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय निकाल वो हाल ही में कश्मीर पहुंचे और उस अनुभव को जादुई बताया।
इस दौरा इसलिए भी खास था क्योंकि कश्मीर में ही उन्होंने सितंबर 2018 में आई फिल्म 'लैला मजनू' की शूटिंग की थी।
एक्टर ने श्रीनगर, तोसा मैदान के सुंदर हिल स्टेशन और कुलगाम में चेरनबल जैसी जगहों की सैर की।
उन्होंने आईएएनएस को बताया कि वे एक 'क्रेजी ऑफ-रोडिंग' सेशन के लिए भी गए, जो बहुत मजेदार रहा।
उन्होंने कहा, ''कश्मीर का मेरा हालिया ट्रिप वाकई जादुई भरा रहा। कश्मीर हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहेगा, क्योंकि मैंने फिल्म 'लैला मजनू' के दौरान यहां अपनी जिंदगी की सबसे खूबसूरत यादें संजोई।''
'लैला मजनू' एक्टर के करियर की तीसरी फिल्म हैं। इसमें 'एनिमल' स्टार तृ्प्ति डिमरी भी हैं। यह फिल्म लैला और मजनू की कहानी पर आधारित है। इसका निर्देशन लेखक इम्तियाज अली के भाई साजिद अली ने किया है।
अविनाश ने कहा कि जब भी उन्हें अपनी लाइफ में शांति चाहिए होती है, तो वह कश्मीर जाते हैं।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, "जब मेरे फैंस मेरे पास आते हैं और अपना प्यार जाहिर करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है, जो कश्मीर में मेरे समय को और भी खास बना देता है। जब भी मुझे शांति चाहिए होती है, मैं कश्मीर चला जाता हूं, उस जगह में कुछ जादुई बात है।"
उन्होंने कहा, "मेरे फैंस ने मेरे फेवरेट कैफे में स्वागत करने की सभी व्यवस्था की, जो ट्रिप की सबसे अच्छी बात थी। उनसे मिलना मेरे लिए हमेशा खास होता है। मेरा दिल भर आता है।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अविनाश 'सिकंदर का मुकद्दर' के लिए नीरज पांडे के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं। दोनों ने पहले 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में साथ काम किया था।
अविनाश तिवारी के बारे में बात करें तो उनका जन्म बिहार के गोपालगंज में हुआ, लेकिन परवरिश मुंबई में हुई। एक्टर बनने की चाह में उन्होंने दिल्ली में एक्टिंग कोर्स में दाखिला लिया और फिर न्यूयॉर्क जाकर एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। काफी संघर्ष के बाद उन्हें डीडी नेशनल के दो शोज मिले।
साल 2012 में उन्हें एक शो 'युद्ध' में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|