व्यापार: कारदेखो ग्रुप को वित्त वर्ष 24 में कंसोलिडेटेड आधार पर हुआ 340 करोड़ रुपये का नुकसान
ऑटो-टेक और फिनटेक सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाले कारदेखो ग्रुप को कंसोलिडेटेड आधार पर वित्त वर्ष 24 में 340 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वित्त वर्ष 23 में यह आंकड़ा 562 करोड़ रुपये था।
नई दिल्ली, 29 नवबंर (आईएएनएस)। ऑटो-टेक और फिनटेक सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाले कारदेखो ग्रुप को कंसोलिडेटेड आधार पर वित्त वर्ष 24 में 340 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वित्त वर्ष 23 में यह आंकड़ा 562 करोड़ रुपये था।
वहीं, स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी को वित्त वर्ष 23 में 143 करोड़ रुपये नुकसान के मुकाबले वित्त वर्ष 24 में 37 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
वित्त वर्ष 24 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 2,074 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 23 में कंपनी की आय 1,347 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के मुताबिक, आय में बढ़त की वजह इंश्योरेंस इकाई इंश्योरेंसदेखो और फिनटेक प्लेटफॉर्म रुपी का शानदार प्रदर्शन है।
इंश्योरेंसदेखो ने वित्त वर्ष 24 में 3,300 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया है। इंश्योरेंसदेखो में फोकस टियर 2 और ग्रामीण शहरों पर है। कंपनी के पास 1.5 लाख एजेंटों का बड़ा नेटवर्क है, जो कि 1,500 से ज्यादा शहरों में मौजूद हैं।
रुपी, जो कि कारदेखो ग्रुप का सेकंड हैंड कार फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म हैं। इसकी सेकंड हैंड कार फाइनेंस मार्केट में हिस्सेदारी 15 प्रतिशत की है। कंपनी का वार्षिक रन रेट 2 अरब डॉलर से भी ज्यादा का है। कंपनी के पास 36 से ज्यादा बैंकिंग पार्टनर हैं।
कारदेखो ग्रुप की संस्थापना 2008 में हुई थी। कंपनी ग्राहकों, डीलरों और कार मैन्युफैक्चरिंग एवं इससे जुड़ी कंपनियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का काम करता है। कंपनी के पास इंश्योरेंसदेखो, रुपी प्लेटफॉर्ट के अलावा कारदेख डॉट कॉम, बाइकदेखो, जिगव्हील्स और पावरड्रिफ्ट जैसे ऑटोमोबाइल पोर्टल हैं। कंपनी ने मई 2024 में ट्रैक्टरदेखो पोर्टल लॉन्च किया था।
इसके अलावा कंपनी ने 2023 में सेल्फ ड्राइव कार रेंटल स्टार्टअप रेव का अधिग्रहण भी किया था। रेव के पास 1,000 से ज्यादा गाड़ियों की फ्लीट है।
ग्रुप के निवेशकों में पीक एक्सवी (सेकोइया), हिलहाउस कैपिटल, कैपिटल जी, रतन टाटा ट्रस्ट, लीपफ्रॉग (ईएसजी-केंद्रित निवेश फंड), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसी कंपनियां शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|