राजनीति: हरियाणा 'ईवीएम को क्लीन चिट' पर कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने उठाए सवाल
हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में नतीजे कांग्रेस की अपेक्षा के विपरीत मिलने के बाद केवल कांग्रेस ने ही नहीं, बल्कि पूरे विपक्ष ने ईवीएम और चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। इसके बाद, चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज कर दिया और ईवीएम से चुनाव कराने को सही ठहराया।
रेवाड़ी (हरियाणा), 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में नतीजे कांग्रेस की अपेक्षा के विपरीत मिलने के बाद केवल कांग्रेस ने ही नहीं, बल्कि पूरे विपक्ष ने ईवीएम और चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। इसके बाद, चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज कर दिया और ईवीएम से चुनाव कराने को सही ठहराया।
चुनाव आयोग के इस निर्णय पर हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने आईएएनएस से कहा, “भारत का चुनाव आयोग मौजूदा सरकार की ही एक शाखा है, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विख्यात ज्ञाता एल.एन. मार्क्स खुद मानते हैं कि ईवीएम में किसी भी तरीके से प्रोग्रामिंग सेट की जा सकती है। ऐसे में कुछ भी किया जा सकता है। परिस्थितियों को अपने अनुकूल किया जा सकता है।”
उन्होंने आगे कहा, “काउंटिंग के दिन पलवल और रेवाड़ी में पूरे 40 मिनट लाइट गुल रही और एलईडी तक बंद रही। वहीं, शुरू में जब बैलेट पेपर की काउंटिंग की गई, तो कांग्रेस 71 सीटों पर आगे थी। लेकिन, ईवीएम से काउंटिंग शुरू होते ही भाजपा आगे निकल गई और ईवीएम इतना यूज होने के बाद भी उसकी बैटरी 99 फीसदी तक रही।”
उन्होंने कहा, “आखिर चुनाव आयोग इन सभी सवालों को लेकर क्यों चुप है। यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इससे कहीं न कहीं विपक्ष की आशंकाओं को बल मिल रहा है। लिहाजा इसकी जांच होनी चाहिए, ताकि यह साफ हो सके कि आखिर अंदरखाने की सच्चाई क्या है, ताकि पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके।”
उन्होंने अपने बेटे एवं रेवाड़ी से कांग्रेस के प्रत्याशी चिरंजीव राव की हार का कारण भी ईवीएम से काउंटिंग होना बताया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|