सिनेमा: सपनों की नगरी मुंबई के जायकों का आनंद ले रहे हैं एपी ढिल्लों

'ब्राउन मुंडे', 'समर हाई', 'इनसेन', 'एक्सक्यूज' और अन्य चार्टबस्टर गानों के लिए मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों इन दिनों सपनों की नगरी मुंबई में हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-03 17:07 GMT

मुंबई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। 'ब्राउन मुंडे', 'समर हाई', 'इनसेन', 'एक्सक्यूज' और अन्य चार्टबस्टर गानों के लिए मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों इन दिनों सपनों की नगरी मुंबई में हैं।

गायक ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में दो वीडियो शेयर किए। इसमें उन्हें मुंबई के स्थानीय जायकों का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है।

पहले वीडियो में एक लोकल फूड वेंडर को भेल बनाते हुए दिखाया गया है। दूसरे वीडियो में अभिनेता को एक कप गर्म चाय लेते हुए देखा जा सकता है।

इससे पहल अपनी स्ट्रीमिंग डॉक्यूमेंट्री ‘एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड’ की रिलीज से पहले भारत की अपनी यात्रा के दौरान, गायक ने आईएएनएस को बताया था कि उनके लिए गुड म्‍यूजिक बनाना एक कप बेहतर चाय के साथ शुरू होता है। यह टीम को इतनी ऊर्जा से भर देता है और माहौल खास बना देता है।

चाय के बाद ढिल्लों अपने लॉजिक डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन पर बीट्स डिजाइन करते हैं और फिर ढिल्लों का जादू चलता है।

बता दें कि इस साल सितंबर में सिंगर के घर पर हमला हुआ था। कथित गोलीबारी की घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। इस हमले ने मीडिया का काफी ध्‍यान खींचा था।

इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी। फायरिंग के पीछे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ ए.पी. ढिल्लों का काम करना माना जा रहा था।

इस वारदात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट भी वायरल हुआ था। इसमें दावा भी किया गया था कि सिंगर के घर के बाहर फायरिंग हुई है। वायरल पोस्ट में ढिल्लों और सलमान खान के गाने का जिक्र भी किया।

वायरल पोस्ट में लिखा था, ''राम राम जी सारे भाइयों को, 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है, विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो। दोनों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) लेता हूं। विक्टोरिया आईलैंड वाला ए.पी. ढिल्लों का घर है। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो। असल में हम वो लाइफ जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो नहीं तो मारे जाओगे।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News