जमशेदपुर कोर्ट कैंपस में जेएमएम लीडर की हत्या करने वाला 40 हजार का इनामी शार्प शूटर आठ साल बाद गिरफ्तार
जमशेदपुर, 6 जनवरी (आईएएनएस)। जमशेदपुर पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे 40 हजार रुपए के इनामी शार्प शूटर हरीश सिंह को पटना से गिरफ्तार किया है। हरीश सिंह झारखंड के सबसे बड़े गैंगस्टर माने जाने वाले अखिलेश गिरोह से ताल्लुक रखता है।
जमशेदपुर, 6 जनवरी (आईएएनएस)। जमशेदपुर पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे 40 हजार रुपए के इनामी शार्प शूटर हरीश सिंह को पटना से गिरफ्तार किया है। हरीश सिंह झारखंड के सबसे बड़े गैंगस्टर माने जाने वाले अखिलेश गिरोह से ताल्लुक रखता है।
उसने 30 नवंबर 2016 को जमशेदपुर न्यायालय परिसर में जेएमएम लीडर और ट्रांसपोर्टर उपेंद्र सिंह को गोलियों से भून डाला था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के 12 मामले दर्ज हैं।
हरीश सिंह, छोटू सिंह उर्फ रेहान के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस उसकी तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। गुप्त सूचना मिली थी कि हरीश पटना में छिपा है।
इस पर जमशेदपुर पुलिस ने एक टीम गठित कर पटना भेजा, जिसने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे कई मामलों में पूछताछ की जाएगी।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|