राष्ट्रीय: अपनी जगह कोचिंग के टीचर को परीक्षा दिलाने वाला गिरफ्तार, 4 लाख में की थी डील
नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने आरक्षी नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड तैयार कर परीक्षा देने के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
नोएडा, 22 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने आरक्षी नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड तैयार कर परीक्षा देने के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड की आरक्षी नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में द्वितीय पाली में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर परीक्षा देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस को दूसरे आरोपी की तलाश थी।
पुलिस ने गुरुवार को वांछित अभियुक्त योगेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार योगेश सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए आवेदन दिया था। उसने अपनी जगह कोचिंग सेंटर के टीचर भानु कौशिक को परीक्षा देने के लिए मना लिया।
योगेश ने भानू से कहा था कि अगर वह परीक्षा में उसे पास करा देगा तो उधार दिए हुए 95 हजार रूपये वापस नहीं मांगे जाएंगे। यहां तक कि परीक्षा पास होने पर तीन रूपये और दिए जाएंगे। इस डील के बाद फर्जी दस्तावेजों के साथ 17 फरवरी को योगेश, भानु कौशिक के साथ सेक्टर-11 स्थित परीक्षा केंद्र में पहुंचा था। भानु कौशिक के पकड़े जाने पर योगेश सेंटर के बाहर से भाग गया था।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|