क्रिकेट: गुरजपनीत सिंह को चेन्नई ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा, खुशी से झूम उठे माता-पिता

युवा तेज गेंदबाज, गुरजपनीत सिंह को आईपीएल 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा, उनका बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये था। 26 साल के लेफ्ट ऑर्म सीमर के लिए कई टीमों ने बोली लगाई लेकिन बाजी सीएसके के नाम रही।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 09:08 GMT

अंबाला, 27 नवंबर (आईएएनएस)। युवा तेज गेंदबाज, गुरजपनीत सिंह को आईपीएल 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा, उनका बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये था। 26 साल के लेफ्ट ऑर्म सीमर के लिए कई टीमों ने बोली लगाई लेकिन बाजी सीएसके के नाम रही।

लंबे कद काठी के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह का सफर प्रेरणादायी रहा है। पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले और हरियाणा के अंबाला में पले-बढ़े गुरजपनीत सिंह ने 17 साल की उम्र में चेन्नई का रुख किया था। वह पहले भी नेट बॉलर के रूप में सीएसके कैंप में शामिल थे, लेकिन उनकी मेहनत का फल अब मिला है। आईपीएल नीलामी में चुने जाने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। इस दौरान उनके माता-पिता ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के बाद आज बेटा इस मुकाम पर है।

उनके माता-पिता ने बताया कि अंबाला में ज्यादा स्कोप न होने की वजह से गुरजपनीत चेन्नई चला गया। चेन्नई में ही उसने ट्रेनिंग की। इसके बाद उनके बेटे ने खूब मेहनत की, कई मैच खेले और आज इस मुकाम पर पहुंचा है, जिसमें न सिर्फ हम बल्कि पूरे अंबाला को उन पर गर्व करने का मौका मिला है।

गुरजपनीत सिंह की मां ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि चेन्नई ने हमारे बेटे पर भरोसा जताया। गुरजपनीत को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून है। हमारे परिवार में कोई ऐसा नहीं है जो खेल से जुड़ा हो लेकिन उसने इसमें अपना करियर तलाशने का फैसला किया। ये हुनर उसके लिए भगवान की देन है।"

बता दें, इस युवा तेज गेंदबाज के पिता पेशे से फोटोग्राफर है, जबकि उनकी मां अपना बुटीक चलाती हैं। ये दोनो ही महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन है। इस सिलेक्शन के बाद अब गुरजपनीत के माता पिता उन्हें ब्ल्यू जर्सी में देखना चाहते है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News