राजनीति: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बड़ा ऐलान 14 अगस्त को प्रभात फेरी, 16 को गौ सत्याग्रह

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता सचिन पायलट और केसी वेणुगोपाल से दिल्ली में मुलाकात हुई। इसमें आगामी नगरीय निकाय चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-08 13:22 GMT

रायपुर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता सचिन पायलट और केसी वेणुगोपाल से दिल्ली में मुलाकात हुई। इसमें आगामी नगरीय निकाय चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई।

बैज ने सरकार पर आरोप लगाया कि बिजली के दामों में बढ़ोतरी से दो लाख लोगों के रोजगार की समस्या गहराई है। उन्होंने कहा कि 10 दिनों से अधिक समय से स्टील इकाइयां बंद हैं। दो महीने से सभी के घरों का बिजली बिल दोगुना आ रहा है। जनता को 24 घंटे बिजली भी नहीं मिल रही है।

साय सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोज हत्या, लूट, चोरी, डकैती, चाकूबाजी, चेन स्नैचिंग हो रही है। आदिवासियों के जंगल उजाड़े जा रहे हैं, क्या यही विष्णु देव का सुशासन है। कांग्रेस की सरकार में जनता के लिए चलाई गई योजनाओं को प्रदेश सरकार बंद कर रही है।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में अध्यक्ष के अधिकारों में कटौती की जा रही है। नगरीय निकायों में कांग्रेस के ज्यादा अध्यक्ष चुने गए हैं, इसलिए सरकार ने चेक पर साइन करने के अधिकार को समाप्त कर दिया। 16 अगस्त को कांग्रेस ने गौ सत्याग्रह करने का ऐलान किया है, इसमें गौ तस्करी और आवारा पशुओं के मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा। सरकार ने आवारा पशुओं को बेमौत मरने के लिए छोड़ दिया है। कांग्रेस ने सरकार को 15 अगस्त तक आवारा पशुओं की समस्या के निराकरण की चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है, प्रदेशवासियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं। डेढ़ साल से राज्यभवन में आदिवासियों का संवैधानिक अधिकार लंबित है। हमारी सरकार से मांग है कि छत्तीसगढ़ का आरक्षण संशोधन विधेयक, जो पूर्ववर्ती सरकार ने विधानसभा से पारित करवा कर राजभवन भेजा था, उस पर हस्ताक्षर करने के लिए राजभवन से आग्रह करें।

उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को प्रदेश के सभी वार्डों में कांग्रेस प्रभात फेरी निकलेगी। इस दौरान संविधान की रक्षा की प्रतिज्ञा ली जाएगी। प्रभात फेरी में कांग्रेस के लोग भारत के संविधान, तिरंगा और बापू का चित्र लेकर चलेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News