राजनीति: असम की पांच में से तीन सीटों पर भाजपा विजयी, जानें सिक्किम और मेघालय का हाल
असम की पांच, मेघालय की एक और सिक्किम की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। असम की तीन सीटों ढोलाई, सामागुरी और बेहाली सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल और एक सीट असम गण परिषद के खाते में गई है।
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। असम की पांच, मेघालय की एक और सिक्किम की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। असम की तीन सीटों ढोलाई, सामागुरी और बेहाली सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल और एक सीट असम गण परिषद के खाते में गई है।
मेघालय की गांबेगरे सीट पर नेशनल पीपुल्स पार्टी ने जीत दर्ज की है। जबकि सिक्किम की दो सीटों सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
असम की ढोलाई सीट पर भाजपा के निहार रंजन दास ने जीत दर्ज की है। भाजपा उम्मीदवार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के ध्रुबज्योति पुरकायस्थ को 9098 वोटों के अंतर से हराया है। दास को 69945 और पुरकायस्थ को 60847 वोट मिले हैं।
सामागुरी सीट पर भाजपा उम्मीदवार दिप्लु रंजन शर्मा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार तंजिल हुसैन को बड़े अंतर से हरा दिया है। जबकि बेहाली सीट पर भाजपा प्रत्याशी दिगांता घाटोवाल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के जयंत बोहरा को 9051 वोटों के अंतर से हराया है। भाजपा प्रत्याशी को 50947 और कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 41896 वोट मिले।
जबकि असम की बोंगाईगांव सीट पर असम गण परिषद की दीप्तिमयी चौधरी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार ब्रजेंजीत सिंह को 35164 वोटों के भारी अंतर से हराया है। वहीं सिडली सीट पर यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के उम्मीदवार निर्मल कुमार ब्रह्मा ने बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के प्रत्याशी शुद्धो कुमार बसुमतारी को 37016 वोटों के अंतर से हरा दिया है।
वहीं सिक्किम की सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग सीट पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं। सोरेंग-चाकुंग सीट पर आदित्य गोले (तमांग) और नामची-सिंघीथांग सीट पर सतीश चंद्र राय निर्विरोध विजयी हुए हैं।
मेघालय की गांबेगरे सीट पर नेशनल पीपुल्स पार्टी की उम्मीदवार मेहताब चांडी अगितोक संगमा ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सदियारानी एम. संगमा को 4594 वोटों के अंतर से हराया है। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार को कुल 8084 वोट मिले हैं, जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी की उम्मीदवार को कुल 12678 वोट मिले हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|