अपराध: बावरिया गैंग के तीन शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, 10 लाख की 10 चेन बरामद
नोएडा में सेक्टर-20 थाना पुलिस और क्राइम रिस्पॉन्स टीम ने संयुक्त प्रयास से बावरिया गैंग के तीन चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लूटी गई 10 चेन बरामद की गई, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जाती है।
नोएडा, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा में सेक्टर-20 थाना पुलिस और क्राइम रिस्पॉन्स टीम ने संयुक्त प्रयास से बावरिया गैंग के तीन चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लूटी गई 10 चेन बरामद की गई, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जाती है।
सभी कार और बाइक से घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके पास से चोरी के दो मोबाइल, तीन तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इनकी पहचान शेर सिंह उर्फ शेरू, सनी शर्मा उर्फ रामपाल और दया सागर के रूप में हुई है।
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ये चेन स्नैचरों का शातिर अंतरराज्यीय गिरोह है, जिसका सरगना और मास्टरमाइंड शेर सिंह उर्फ शेरू है। जो कई सालों से चेन स्नैचिंग के अपराध कर रहा है। स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने से पहले शातिर उस जगह पर किराए पर कमरा लेते थे। इसके बाद रेकी करके घटनाओं को अंजाम देते थे।
गैंग प्लानिंग के तहत अलग-अलग जगहों पर स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। एक जनपद में चार-पांच घटना करने के पश्चात गिरोह अगले जिले को अपना निशाना बनाता था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|