अपराध: युवक की हत्या मामला, परिजनों से मिली सीएम आतिशी, 10 लाख की आर्थिक मदद देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के सुंदर नगरी में हुई युवक की हत्या के मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। दिल्ली सरकार की तरफ से आतिशी ने परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-20 10:06 GMT

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के सुंदर नगरी में हुई युवक की हत्या के मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। दिल्ली सरकार की तरफ से आतिशी ने परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली गैंगस्टर कैपिटल बनती जा रही है। यहां पर लॉ-एंड-ऑर्डर पुलिस के बस की बात नहीं रही है। सुंदर नगरी में पिछले दिनों दिनदहाड़े 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मंगलवार को मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है। दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ एक काम है। वो दिल्ली के लॉ-एंड-ऑर्डर को संभालने का है। लेकिन, वो इसमें पूरी तरह से फेल है। शहर में सरेआम गोलियां चलना, उगाही, मर्डर रोजमर्रा की बात हो गई है। लेकिन, गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। अमित शाह जी राजनीति करने के बजाय दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं। आपकी नाकामी से दिल्ली क्राइम कैपिटल बन चुकी है।

उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में लॉ-एंड-ऑर्डर का पूरा ब्रेक डाउन हो गया है। यह बहुत दुख की बात है कि देश की राजधानी में रोज गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं। कभी राजौरी गॉर्डन में हम सुनते हैं कि बर्गर किंग में गोलियां चल गई, नांगलोई के पास एक पुलिसवाले की जान चली जाती है, जब वह अपनी ड्यूटी पर होता है। कभी हम सुनते हैं कि एक शोरूम के बाहर गोलियां चल जाती हैं। कभी वेलकम एरिया में 14 राउंड गोलियां चलती हैं। आज दिल्ली में क्राइम करने वालों को, जान लेने वालों को, गुंडागर्दी करने वालों को कोई भी डर नहीं बचा है।

आतिशी ने कहा कि आज बदमाशों को लगता है कि हम गोली चला सकते हैं, किसी को मार सकते हैं, खुलेआम एक 28 साल के लड़के को चाकू से मार सकते हैं। लेकिन, पुलिस कुछ नहीं करेगी। उन्होंने मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने की बात करते हुए दावा किया कि जो छोटे बच्चे हैं, चाहे उनके स्कूल का एडमिशन हो या उससे जुड़ी उनकी कोई भी समस्या हो दिल्ली सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News