मेडल जीतने वालों की वतन वापसी, ऐसी है सम्मान की तैयारी
पदक जीता, दिल जीता, अब सम्मान की बारी मेडल जीतने वालों की वतन वापसी, ऐसी है सम्मान की तैयारी
- वतनवापसी पर जोरदार स्वागत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी 16 दिन के ओलंपिक खेलों के बाद आज अपने देश वापस लौट आएं हैं, इस बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के नाम हुए हैं कुल 7 पदक इसी के साथ भारत ने ओलंपिक में आपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज किया है। खिलाड़ियों ने परदेस की धरती पर देश का नाम रोशन किया। जीत दर्ज करवाई, रिकॉर्ड तोड़े। हिंदुस्तान का परचम बुलंदियों पर लहाराया। वो अपना पार्ट अदा कर चुके, अब उन्हें सम्मान देने की देश की बारी है। जिसकी तैयारी जोरशोर से जारी है।
टोक्यो ओलंपिक 2020 का रविवार के दिन समापन हो गया है, आज सारे खिलाड़ियों ने अपने देश वापसी कर ली है। उनके आने की खुशी में देशभर में जश्न का माहौल है, सरकार द्वारा भी की गई है पूरी तैयारी।
दिल्ली के अशोका होटल में सरकार ने भव्य आयोजन किया है, पदक जीतने वालों के साथ अन्य खिलाड़ियों का भी जोरशोर से स्वागत हो रहा है। एयरपोर्ट पर भी खिलाड़ियों का पूरे आदर-सत्कार के साथ स्वागत किया गया है।
कब-कौन आया?
- पुरुष-महिला हॉकी टीम का आगमन – 3.45 PM
- गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का आगमन – 5 PM
- अशोका होटल में सम्मान समारोह – 6.30 PM
खिलाड़ियों के घरवालों ने भी जम कर स्वागत करने की तैयारियां की हैं। भालाफेंक कर देश को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के घर खुशी की लहर है, चूरमा खिलाकर बेटे का मुंह मीठा कराने की तैयारी है। वहीं सोनीपत के सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया के घर भी जश्न का माहौल है, सुबह से बजायें जा रहे हैं ढोल-नगाड़े। स्वागत में एयरपोर्ट पर पहुंची है फैंस की भी टोली।
देश का नाम रौशन करने वाले सात नाम
1. नीरज चोपड़ा – गोल्ड (भालाफेंक)
2. रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)
3. मीराबाई चनू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
4. पीवी सिंधू – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
5. लवलीना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
6. बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
7. पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज
#Tokyo2020 bronze medalist wrestler Bajrang Punia receives grand welcome at Delhi airport on his arrival from Japan
— ANI (@ANI) August 9, 2021
"It feels great to receive such kind of love and respect," Punia says pic.twitter.com/2rtgYyNzgW
The #WomenInBlue are
After an inspiring #Tokyo2020 performance, the ladies have come back to