Tokyo Olympic: ओलंपिक पर समर्थन के लिए IOC ने PM मोदी का आभार व्यक्त किया
Tokyo Olympic: ओलंपिक पर समर्थन के लिए IOC ने PM मोदी का आभार व्यक्त किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने जी-20 नेताओं के सम्मेलन के दौरान टोक्यो ओलंपिक का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार वयक्त किया है। IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक ने इसके लिए मोदी को एक पत्र भी लिखा है। बाक ने अपने पत्र में लिखा, ओलंपिक खेलों के लिए आपके समर्थन का वास्तव में मैं आभारी हूं। जी-20 नेताओं की पिछले साल ओसाका में हुई बैठक में ही ओलंपिक खेलों की एकजुटता में भूमिका व्यक्त कर दी गई थी।
ओलंपिक का आयोजन अब 2021 में होगा
थॉमस बाक ने अपने पत्र में आगे लिखा, हमारे जापानी समकक्ष और दोस्तों ने शानदार काम किया। टोक्यो ओलंपिक की अब तक की सबसे अच्छी तैयार करने वाला शहर है। हमें उम्मीद है कि, टोक्यो ओलंपिक का अब 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक सफलतापूर्वक आयोजन होगा। बता दें कि, IOC ने कोरोनावायरस के कारण इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को 1 साल के लिए टाल दिया और अब इसका आयोजन अगले साल होगा।