टोक्यो पैरालम्पिक विलेज में कोरोना का पहला मामला सामने आया

Tokyo Paralympic टोक्यो पैरालम्पिक विलेज में कोरोना का पहला मामला सामने आया

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-19 11:01 GMT
टोक्यो पैरालम्पिक विलेज में कोरोना का पहला मामला सामने आया
हाईलाइट
  • आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी है

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। पैरालम्पिक का आयोजन होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं । इससे पहले पैरालिम्पक विलेज में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है और यहां इसका एक मामला सामना आया है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी है। जो व्यक्ति संक्रमण से ग्रसित पाया गया है वो गेम्स रिलेटेड सदस्य है और जापान का नागरिक नहीं है।

आयोजकों ने अबतक पैरालिम्पक से जुड़े 74 मामले दर्ज किए हैं जिनमे ज्यादातर ठेकेदार और गेम्स स्टाफ हैं जो जापान में रहते हैं। हालांकि, विलेज में स्थित कोई एथलीट इसकी चपेट में नहीं आया है।

पैरालम्पिक में 160 टीमों के 4400 एथलीट हिस्सा लेंगे और इसका आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होगा। विलेज में जो लोग रह रहे हैं उन्हें रोजाना कोरोना टेस्ट कराना जरूरी है। इसके अलावा इन्हें मास्क पहने रहना है और सामाजिक दूरी बनाए रखनी है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News