अखिल भारतीय शतरंज लीग के लिए एआईसीएफ ने मांगा ईओआई

Chess League अखिल भारतीय शतरंज लीग के लिए एआईसीएफ ने मांगा ईओआई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-02 12:00 GMT
अखिल भारतीय शतरंज लीग के लिए एआईसीएफ ने मांगा ईओआई
हाईलाइट
  • जून 2022 में शुरू होने की संभावना

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने अपनी प्रस्तावित शतरंज लीग के लिए खेल विपणन और प्रबंधन तथा इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांगा है। एआईसीएफ के अनुसार, शतरंग लीग के जून 2022 में शुरू होने की संभावना है।

भारतीय शतरंज संस्था ने कहा कि वैश्विक ऑनलाइन शतरंज विकसित हो रहा है और साथ ही सक्रिय भारतीय खिलाड़ी भी हैं तथा अखिल भारतीय फ्रेंचाइजी-प्रारूप शतरंज लीग शुरू करने का यह सही समय है। एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News