वायनाड लैंडस्लाइड: पीड़ितों से मिलकर राहुल गांधी को क्यों आई पिता की याद? प्रियंका गांधी संग किया घटनास्थल का दौरा, हालातों का लिया जायजा
- राहुल गांधी ने घटनास्थल का किया दौरा
- पीड़ितों से राहुल गांधी और प्रियंका ने की मुलाकात
- दोनों नेताओं ने हालातों का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड में मेप्पाडी सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राहत शिविर का दौरा किया और भूस्खलन में बचे लोगों से मुलाकात की। 30 जुलाई को यहां भूस्खलन हुआ, जिसमें 167 लोगों की जान चली गई थी। हालांकि, यह आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 283 लोगों को मौत हो चुकी है। इसके साथ ही शव को खोजने का काम जारी है।
वायनाड हादसे पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आज वायनाड के पीड़ित लोगों के साथ समय बिताने के बाद, मुझे वही गहरा दुख महसूस हो रहा है जो मुझे उस दिन हुआ था जब मेरे पिता की मृत्यु हुई थी। यहां कई लोगों ने अपने पूरे परिवार को खो दिया है, जिससे उनका दर्द और भी बढ़ गया है। यह त्रासदी बहुत बड़ी है, और वायनाड को ठीक करने के लिए बहुत काम करने की ज़रूरत है। अभी राजनीति का समय नहीं है। पूरा देश इस मुश्किल समय में वायनाड के साथ खड़ा है। हमें एकजुट होकर लोगों की मदद के लिए सभी ज़रूरी सहायता प्रदान करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
मेडिकल टीम का शुक्रिया- राहुल गांधी
राहत शिविर का दौरा करने के बाद वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यह वायनाड, केरल और पूरे देश के लिए एक भयावह त्रासदी है। हम परिस्थिति को देखने आए हैं और यहां पर परिस्थिति दर्दनाक है। हम पीड़ितों की सहायता की पूरी कोशिश करेंगे। अभी कई काम हैं जो करना है। यहां पर मदद कर रहे सभी लोगों का धन्यवाद करूंगा। मेडिकल टीम का शुक्रिया अदा करता हूं।"
मेरे लिए यह एक राष्ट्रीय आपदा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, "मेरे लिए यह एक राष्ट्रीय आपदा है। अभी राहत-बचाव और सहायता का वक्त है। मुझे वायनाड के लोगों की सहायता की चिंता है ना कि राजनीति की। अभी समय यह सुनिश्चित करने का है कि सभी तरह की सहायता मिले। मुझे अभी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे वायनाड के लोगों में दिलचस्पी है। मुझे पता है कि अपनों को खोने का गम क्या होता है। मैं गौरवान्वित हूं कि वायनाड के साथ इस घड़ी में वायनाड के लोग, देश के लोग खड़े हैं।"
पुनर्वास लिए कोई समाधान निकालना होगा- प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भूस्खलन प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात के बाद कहा, "हमने पूरे दिन लोगों से मुलाकात की है जो इस आपदा से जूझ रहे हैं। हम लोगों को हर संभव सहायता के लिए यहां आए हैं। ऐसे समय में हमें कष्ट से गुजर रहे लोगों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। प्रशासन और राज्य सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है। आपदा से प्रभावित ज्यादातर लोगों का कहना है कि वे उसी इलाके में रहना चाहते हैं। हमें उसके पुनर्वास लिए कोई समाधान निकालना होगा।"
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भूस्खलन में बचे लोगों और घायलों से मिलने के लिए वायनाड अस्पताल और सेंट जोसेफ यूपी स्कूल में राहत शिविर का दौरा किया।
Created On :   1 Aug 2024 2:19 PM GMT