राम मंदिर: कौन थे वो चमत्कारी बाबा जिनकी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण बुकलेट में है तस्वीर? 33 साल पहले ही कर दी थी मंदिर निर्माण की भविष्यवाणी
- प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण बुकलेट में छपी है तस्वीर
- चमत्कारी संत थे देवरहा बाबा
- बाबरी विध्वंस से पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए आंदोलन से जुड़े प्रमुख लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। निमंत्रण पत्र भी सामने आ गया है। पत्र में भव्य राम मंदिर और रामलला की तस्वीर बनी है। निमंत्रण पत्र के साथ संकल्प नाम से एक पुस्तिका भी भेजी जा रही है। जिसमें 1528 से 1984 के दौरान राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वाले संतों,अदालती कार्रवाई में शामिल लोगों और न्यायाधीशों के साथ राजनेताओं की फोटो के साथ जानकारी दी गई है।
निमंत्रण पत्र के साथ आ रही बुकलेट में 33 साल पहले राम मंदिर के निर्माण की भविष्यवाणी करने वाले रामभक्त देवरहा बाबा की तस्वीर भी छपी है। बाबा ने तब कहा था कि मंदिर सभी की सहमति से बनेगा। बुकलेट में देवरहा बाबा को रामानुज परंपरा के वाहक, दिव्य एवं उच्च आध्यात्मिक शक्तियों से ओतप्रोत पूज्यनीय बताया है। देवरहा बाबा सन 1989 के प्रयाग महाकुम्भ के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित संत सम्मेलन व धर्म संसद में पधारे थे। उन्होंने उस समय घोषणा की थी कि विश्व हिंदू परिषद मेरी आत्मा है, मेरी सहमति से श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन चल रहा है। आज हम आपको देवरहा बाबा के बारे में बताएंगे कि वे कौन थे?
श्रीराम और श्रीकृष्ण के भक्त थे देवरहा बाबा
उत्तर प्रदेश के देवरिया से नाता रखने वाले देवरहा बाबा एक सिद्ध महापुरुष और संत के रूप में श्रीराम के सच्चे भक्त थे। खबरों के मुताबिक देवरहा बाबा को लेकर कहा जाता है कि वह सैकड़ों साल जिए। हालांकि वह कितने साल जीवित रहे इस पर असमंजस्य है। इसको लेकर अलग-अलग बातें सामने आती हैं। उनके जन्म और मृत्यु को लेकर अलग-अलग मत हैं। देवरहा बाबा राम के साथ साथ श्रीकृष्ण को भी मानते थे। वह लोगों को कष्टों से मुक्ति के लिए भगवान श्रीराम के ही मंत्र देते थे। देवरहा बाबा महान संत थे उनके पास दुनियाभर से बड़े-बड़े लोग और राजनेता आशीर्वाद लेने के लिए आते थे।
बताया जाता है देवरहा बाबा ने कई सिद्धियां प्राप्त की हुई थीं, वो एक चमत्कारी बाबा थे। उनके चमत्कारों को लेकर भी कई कहानियां प्रचलन में हैं। यहां तक कहा जाता है कि वह लोगों और जानवरों के मन की बात जान लेते थे। 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। ऐसे में देवरहा बाबा की भविष्यवाणी भी खूब चर्चाओं में है।