UPPSC कैंडिडेट्स प्रोटेस्ट: प्रयागराज में UPPSC एस्पिरेंट्स का भारी विरोध प्रदर्शन, लोक सेवा आयोग के ऑफिस के बाहर बैरिकेडिंग, पुलिस बल तैनात

  • यूपी में परीक्षार्थियों का भारी विरोध
  • लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग
  • हाथों में पोस्टर लिए एस्पिरेंट्स की नारेबाजी जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-11 08:24 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से प्रस्तावित पीसीएस (PVS) और आरओ (RO)/एआरओ (ARO) प्रारंभिक परीक्षा 2 दिन करवाने के विरोध में एस्पिरेंट्स ने आंदोलन की घोषणा कर दी है। छात्रों की मांग है कि यह परिक्षाएं एक ही दिन कराई जाएं। प्रयागराज में सोमवार (11 नवंबर) को हजारों की संख्या में प्रतियोगी छात्र, लोक सेवा के चौराहे पर इकट्ठा हुए हैं। हाथों में बैनर-पोस्टर लिए एस्पिरेंट्स जोर-शोर से प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही साथ नारेबाजी भी जारी है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बल चौकन्ना हो गई है। साथ ही, पुलिस को तैनात किया गया है।


यह भी पढ़े -प्रधान जिला न्यायाधीश ने मिनी मैराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, विधिक सेवा प्रदर्शनी भी लगाई

 पुलिस बल तैनात

 प्रतियोगी छात्रों के भारी प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार सुबह से ही पुलिस बल की तैनाती की गई है। लोक सेवा आयोग के ऑफिस के बाहर पुलिस को तैनात किया गया है ताकि सुरक्षा बरकरार रहे। साथ ही, तमाम सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दफ्तर के बाहर चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर है जिसमें 'One Day, One Shift' लिखा देखा जा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि महात्मा गांधी का भी पोस्टर लहराया जा रहा है।

यह भी पढ़े -हिंसा की आग में अब भी जल रहा मणिपुर! जिरीबाम में हमलावरों ने जलाए 17 घर, एक महिला के साथ की गई जबरदस्ती, हुई मौत

प्रदर्शन से पहले दी गई सूचना

आपको बता दें कि, एस्पिरेंट्स ने दो दिन पहले ही अपने प्रदर्शन की जानकारी दे दी थी। उन्होंने कहा था कि प्रदर्शन बिलकुल शांतिपूर्ण और गांधी वादी तरह से किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक यह प्रदर्शन बंद नहीं होगा।

Tags:    

Similar News