उत्तरप्रदेश: यूपीपीएससी अभ्यर्थियों पर प्रशासन का सख्त एक्शन, योगी पुलिस ने छात्रों को घसीटा
- पुलिस ने11 छात्रों को हिरासत में लिया था।
- जबरन लाइब्रेरी बंद करा रहे छात्र
- तीसरे दिन भी जारी विरोध प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस प्री और आरओ एआरओ की परीक्षा को दो दिन में संपन्न कराने के प्रशासन के फैसले के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन आज गुरुवार तीसरे दिन भी जारी रहेगा। पीपीएससी लोकसेवा आयोग के सामने चल रहे विरोध प्रदर्शन में छात्रों पर पुलिस सख्ती देखने को मिली। पुलिस ने बुधवार शाम को भी 11 छात्रों को हिरासत में लिया था।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदर्शन में अन्य दिनों की तुलना में छात्रों की संख्या कम बताई जा रही है। छात्रों का कहना है कि कुछ छात्रों को राज्य की योगी पुलिस ने जबरन पकड़ कर ले गई है। पुलिस के चलते धरना प्रदर्शन स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था। प्रदर्शन कर रही एक छात्रा ने एक निजी न्यूज चैनल को पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी के बारे में लिखा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि सिविल ड्रेस में आए पुलिस लोग छात्रों को घसीटते हुए ले गए।
आपको बता दें पुलिस का एक्शन और छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी हैं। छात्रों का कहना है कि यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ/एआरओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षाओं का दो दिन होने से नॉर्मलाइजेशन से नुकसान होगा। छात्र एक दिन और एक शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग कर रहे है। छात्रों के साथ साथ कई विपक्षी दल भी दो दिन होने वाली परीक्षा का विरोध कर रहे है।