वार्डन की बदसलूकी: कस्तूरबा गांधी होस्टल में वार्डन ने छात्राओं को बेरहमी से पीटा, जानिए क्या है वजह?

  • उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का मामला
  • छात्राओं के शरीर पर चोट के निशान
  • मामला सामने आते ही विभागी और पुलिस जांच शुरु

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-04 09:53 GMT

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छात्राओं के एक हॉस्टल में वार्डन ने गर्ल्स के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वार्डन की करतूत साफ दिखाई दे रही है। वार्डन की बेरहमी की पिटाई से छात्राएं चीखते चिल्लाते हुए नजर आ रही है। 

आपको बता दें ये पूरा मामला गोरखपुर विकासखंड खजनी क्षेत्र के अंतर्गत उसवां बाबू में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के होस्टल का है। जहां होस्टल में रह रही छात्राओं को वार्डन ने बेरहमी से पीटा।  वीडियो में छात्राएं चीखती-चिल्लाती नजर आ रही थीं। लेकिन उनके चीखने-चिल्लाने के बाद भी वार्डन ने मारना बंद नहीं किया। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया तो वार्डन ने अपनी सफाई भी सामने आ गई है। वार्डन ने अपनी सफाई पर कहा, कि उसने बच्चों पर हाथ नहीं उठाया है, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, जो स्पष्ट होता है उसके लिए सबूत की जरूरत नहीं होती।

शरीर पर मिले मार के निशान

जानकारी के मुताबिक वार्डन ने सिर्फ इन बच्चियों को ही नहीं बल्कि होस्टल में रहने वाली करीब सारी ही लड़कियों को मारा था। जिसकी गवाही छात्रों के शरीर में लगी चोटें दे रहीं थी। होस्टल की सभी छात्राओं के शरीर पर चोटों के निशान थे। वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया। साथ ही जिला स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस से पूछताछ में वार्डन ने दी सफाई

मामला सामने आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मीडिया से कहा विभागी जांच और पुलिस की जांच कराई जा रही है। आपको बता दें ये मामला 2 अगस्त 2024 का है। इसलिए ही पुलिस की जांच और विभागी जांच कराई जा रही है। वहीं खजनी के थानेदार शैलेन्द्र कुमार ने वार्डेन को बुलाकर पूछताछ की है। जिसमें वार्डन अर्चना पांडेय ने अपने आपको निर्दोष बता रही है। लेकिन वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि वह बच्चों को बेरहमी से पीट रही हैं। साथ ही शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। जिस पर जांच के बाद दोषी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी। 

Tags:    

Similar News