उत्तरी कश्मीर में आतंकी हमला: जम्मू-कश्मीर के बूटा पथरी में आतंकी हमला, दो जवान शहीद, 2 मजदूर की भी मौत

जम्मू-कश्मीर के बूटा पथरी में आतंकी हमला, दो जवान शहीद, 2 मजदूर की भी मौत
  • बूटा पथरी में आतंकी हमला
  • हमले में दो जवान शहीद
  • आतंकी हमले पर सीएम अब्दुल्ला ने दिया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बूटा पथरी में आतंकी हमला हुआ है। सेना के वाहन को टारगेट किया गया है। जिसके चलते दो जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा सेना के साथ काम कर रहे दो मजदूरों की भी मौत हो गई है। वहीं, दो अन्य जवान घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बूटा पथरी गुलमर्ग के नागिन पोस्ट इलाके में सेना की एक गाड़ी पर हमला हुआ है। पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया है। हालांकि, सेना की ओर से इसे लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक, यहां घुसपैठ की कोशिश हो सकती है।

सीएम का बयान

इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बूटा पथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हुए हमले की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं। कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों की यह श्रृंखला गंभीर चिंता का विषय है। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग पूरी तरह से और जल्दी ठीक हो जाएं।

महबूबा मुफ्ती ने घटना पर व्यक्त किया दुख

इस हमले पर महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि बारामुल्ला में सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं जिसमें एक नागरिक पोर्टर मारा गया है। मैं इसकी स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया- बीजेपी नेता

बारामूला के बूटापथरी में हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, "कायर पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय सेना के वाहन पर हमला किया। पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकवादियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। भारतीय सेना इन आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देगी।"

Created On :   24 Oct 2024 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story