कर्नाटक में सियासी हलचल: सरकार गिराने की तैयारी! 50 कांग्रेस विधायकों को मिला 50-50 करोड़ रुपए का ऑफर, सीएम सिद्धारमैया का दावा

सरकार गिराने की तैयारी! 50 कांग्रेस विधायकों को मिला 50-50 करोड़ रुपए का ऑफर, सीएम सिद्धारमैया का दावा
  • कर्नाटक में इस वक्त है कांग्रेस की सरकार
  • सीएम सिद्धारमैया ने लगाया बड़ा आरोप
  • विधायकों को 50-50 करोड़ रुपए का ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस शासित कर्नाटक में बड़ा सियासी खेला होने की संभावना है। इसके संकेत राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस के 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये ऑफर किया है। हालांकि, एक भी कांग्रेस विधायक ने बीजेपी के ऑफर को स्वीकार नहीं किया है।

सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि बीजेपी लगातार उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा रही है। पीटीआई के मुताबिक, मैसूरु जिले के टी नरसीपुरा विधानसभा क्षेत्र में 470 करोड़ रुपये के सार्वजनिक कार्यों का उद्घाटन करने के बाद सिद्धारमैया ने यह आरोप लगाया है।

सीएम का बड़ा आरोप

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी सरकार को किसी भी तरीके से गिराने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी ने कांग्रेस के 50 विधायकों को 50 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। उनके (बीजेपी) पास इतना पैसा कहां से आया है? क्या पूर्व मुख्यमंत्रियों बीएस येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई, विपक्ष के नेता आर अशोक या बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने ये पैसे छापे हैं? उन्होंने कहा है कि यह सब "घूस का पैसा" है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा- उन्होंने (बीजेपी) ने घूस में करोड़ों रुपये कमाए हैं। जिसका इस्तेमाल विधायक खरीदने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने सभी 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है।

सिद्धारमैया ने आगे कहा कि लेकिन इस बार हमारे विधायक इसके लिए तैयार नहीं हैं। इसलिए अब उन्होंने किसी तरह से इस को हटाने के लिए अभियान शुरू किया है। इसलिए वे अब झूठे मामले दर्ज कर रहे हैं।

Created On :   13 Nov 2024 5:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story