बाढ़ से उत्तर भारत में हाहाकार, राजधानी दिल्ली से लेकर कश्मीर तक पानी ही पानी, एमपी के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली में टूटा 41 साल का रिकॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-09 11:24 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली, हिमाचल और पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। दिल्ली में तो बारिश ने पिछले 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां 8 जुलाई को 153मिमी बारिश हुई है जो कि 1982 के बाद एक दिन में हुई बारिश का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते 2 दिनों से हो रही बारिश से राजधानी में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। दिल्ली के अलावा हरियाणा और पंजाब में भी लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

वहीं पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं। यहां कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं जिससे बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं बाढ़, भूस्खलन और आकाशीय बिजली गिरने की वजह से इन राज्यों दर्जनों लोगों की मौत हो गई हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित हिमाचल प्रदेश है। यहां भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड से कई मार्ग धंस गए हैं, घर और पुल ढह गए हैं। कई लोग इस आसमानी आफत में अपनी जान गंवा चुके हैं। राजधानी शिमला में भूस्खलन से तीन लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश की सुक्खू सरकार ने मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को 10 और 11 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। मौसम विभाग ने इन तीनों पहाड़ी राज्यों के लिए अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट किया है।

जम्मू-कश्मीर के रामबन के पंथयाल में टी-5 टनल के पास सड़क बह गई जिसके बाद राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के दो जवान पोशाना नदी पार करते हुए डूब गए। हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी में बाढ़ आ जाने से कई लोग फंस गए हैं जिनको एनडीआरएफ की टीम को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ रहा है। इसके इन राज्यों के कई इलाकों में लैंडस्लाइड की वजह से सड़क मार्ग बंद हो गए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कल की तुलना में आज कम बारिश होगी लेकिन दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

 इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरण, त्रिपुरा, ओडिशा, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में आने वाले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं।

मध्यप्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में 27 जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया है। यह जिले हैं - भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी।

वहीं बात करें बीते 24 घंटे की तो इस दौरान मंडला में सबसे ज्यादा 4.18 इंच बारिश हुई। इसके बाद छिंदवाड़ा में 3.75, सिवनी में 3.48, सीधी में 1.72, मलाजखंड में 1.42, दमोह में 1.06, बैतूल में 1 इंच पानी गिरा।

Tags:    

Similar News