डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजनीति में आज का दिन काफी अहम है। नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद बनी 15 दिन पुरानी सरकार का आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लगातार फ्लोर टेस्ट के दौरान खेला होने का दावा कर रहे हैं। नीतीश के नेतृत्व में बनी नई सरकार के नेता और मंत्री अपने विधायकों पर विश्वास जता रहे हैं और सबकुछ कंट्रोल में होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू और भाजपा दोनों ही पार्टी काफी सतर्क दिखी। फ्लोर टेस्ट से पहले दोनों दलों ने अपने विधायकों को निगरानी में रखा था। सभी दल के नेता विधानसभा पहुंच रहे हैं। कुछ ही देर में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश सरकार विश्वासमत का परीक्षा पास करती है या कोई नया खेला बिहार की राजनीति में देखने को मिलेगा।
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजनीति में आज का दिन काफी अहम है। नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद बनी 15 दिन पुरानी सरकार का आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लगातार फ्लोर टेस्ट के दौरान खेला होने का दावा कर रहे हैं। नीतीश के नेतृत्व में बनी नई सरकार के नेता और मंत्री अपने विधायकों पर विश्वास जता रहे हैं और सबकुछ कंट्रोल में होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू और भाजपा दोनों ही पार्टी काफी सतर्क दिखी। फ्लोर टेस्ट से पहले दोनों दलों ने अपने विधायकों को निगरानी में रखा था। सभी दल के नेता विधानसभा पहुंच रहे हैं। कुछ ही देर में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश सरकार विश्वासमत का परीक्षा पास करती है या कोई नया खेला बिहार की राजनीति में देखने को मिलेगा।