फ्लोर टेस्ट: विधायकों की अग्निपरीक्षा में पास हुई नीतीश सरकार, समर्थन में पड़े 129 वोट, विपक्ष ने किया वाकआउट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-12 05:32 GMT
Live Updates - Page 5
2024-02-12 06:13 GMT

कानून का राज्य

अभिभाषण के दौरान राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर ने कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित है और यह जारी रहेगा।

2024-02-12 06:06 GMT

सरकार के कामों का विवरण

बिहार विधान सभा में बजट सत्र से पहले राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हो गया है। राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर सरकार के काम गिनवा रहे हैं।

2024-02-12 06:03 GMT

राज्यपाल का अभिभाषण

बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हो गया है।

2024-02-12 06:01 GMT

जेडीयू के तीन विधायक अब तक नहीं पहुंचे

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, जेडीयू के तीन विधायक अब तक सदन नहीं पहुंचे हैं। सदन नहीं पहुंच पाने वाले जेडीयू विधायकों में बीमा भारती, डॉ संदीप राय और दिलीप राय के नाम शामिल हैं।

2024-02-12 05:52 GMT

आरजेडी विधायक चेतन आनंद पर सस्पेंस

आरजेडी विधायक चेतन आनंद के रूख पर सस्पेंस है। आज सुबह चेतन आनंद नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पर पिता मोहन आनंद और मां लवली आनंद के साथ पहुंचे थे। वहीं भाई ने बीती रात चेतन के गायब होने का दावा किया था जिसके बाद पूछताछ के लिए पुलिस तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची थी।

2024-02-12 05:47 GMT

बीजेपी के दो विधायक अब तक नहीं पहुंचे

विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है लेकिन, अब तक बीजेपी के दो विधायक सदन में अब तक नहीं पहुंच पाए हैं। रश्मि वर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि वो रास्ते में हैं। इसेक अलावा मिश्रीलाल यादव भी मौजूद नहीं है। हालांकि, एनडीए गठबंधन के पास 128 विधायक हैं ऐसे में अगर दो विधायक गैर-मौजूद भी रहते हैं तो बहुमत पर असर नहीं पड़ेगा।

2024-02-12 05:41 GMT

विधानसभा की कार्यवाही शुरू

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। नई सरकार को कुछ ही देर में बहुमत साबित करना होगा। इसके अलावा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा।

2024-02-12 05:36 GMT

'लोकतंत्र का सम्मान होगा'

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने फ्लोर टेस्ट से पहले कहा, "लोकतंत्र का सम्मान होगा, लोकतंत्र की रक्षा होगी और लोकतंत्र को कलंकित करने वाले लज्जित होंगे..."

Tags:    

Similar News