फ्लोर टेस्ट: विधायकों की अग्निपरीक्षा में पास हुई नीतीश सरकार, समर्थन में पड़े 129 वोट, विपक्ष ने किया वाकआउट
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा
बिहार विधानसभा में स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद अब सदन में इस प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है।
अविश्वास प्रस्ताव पेश
फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार विधानसभा में स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है।
नहीं पहुंचे बीजेपी के तीन विधायक
भारतीय जनता पार्टी के तीन विधायक जिनमें भागीरथी देवी, रश्मि वर्मा और मिश्री लाल का नाम शामिल है, अब तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। तीनों विधायकों के पाला बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव
सेंट्रल हॉल से सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों का विधानसभा में आना शुरू हो गया है। थोड़ी देर में स्पीकर को पद से हटाने के लिए संकल्प प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
आरजेडी प्रवक्ता का दावा
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने पार्टी विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी को धमकाए जाने का आरोप लगाया है। शक्ति सिंह ने कहा कि हमारे दो विधायकों चेतन आनंद और नीलम देवी को सचेतक रूम में रखा गया है, दोनों ही विधायकों को धमकाया गया है।
राज्यपाल का अभिभाषण खत्म
'मुझे धैर्य और ध्यानपूर्वक सुनने के लिए सभी माननीयों को धन्यवाद देता हूं', यह कहते हुए राज्यपाल विश्वनाथ अरलेकर ने बिहार विधनसभा में अपने अभिभाषण को खत्म किया।
आवागमन सुविधा बढ़ाने पर जोर
अभिभाषण के दौरान राज्यपाल विश्वनाथ अरलेकर ने कहा कि सरकार राज्य में आवागमन की सुविधा बढ़ाने पर जोर दे रही है। नए वाहन खरीदने के लिए राज्य सरकार के तरफ से अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री परिवहन योजना का विस्तार किया जा रहा है। राज्यपाल ने बताया कि सुचारू यातायत के लिए राज्य में 36 बाइपास का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ चौथे कृषि रोड मैप पर भी काम चल रहा है। राज्य के जल संकट वाले क्षेत्रों में विशेष काम चल रहा है।
विपक्ष ने की नारेबाजी
बिहार विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण जारी है। विश्वनाथ अरलेकर अभिभाषण में सरकार के काम गिनवा रहे हैं। इस दौरान विपक्ष ने सदन में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
अतिपिछड़ों के लिए लगातार काम
अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने 7 निश्चय कार्यक्रम को लाघू किया है। अति पिछड़ों के लिए राज्य में लगातार काम किया जा रहा है।