लोकसभा चुनाव 2019: YSR कांग्रेस ने जारी की 25 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2019: YSR कांग्रेस ने जारी की 25 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-17 06:00 GMT
लोकसभा चुनाव 2019: YSR कांग्रेस ने जारी की 25 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में लगे हुए हैं। इसी बीच रविवार को YSR कांग्रेस पार्टी ने भी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जगनमोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। 

 

 

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में कुल 25 ही लोकसभा सीटें हैं। आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के लिए भी पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए भी 175 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। हालांकि जगनमोहन रेड्डी अभी तक किसी के साथ नहीं हैं, लेकिन चुनाव के बाद जरूरत पड़ने पर उन्हें किसी के साथ जाने में खासी दिक्कत नहीं होगी। टीडीपी फेडरल फ्रंट में शामिल है इसलिए रेड्डी की पार्टी उसका हिस्सा नहीं बनेगी, लेकिन वह अपनी शर्तों पर कांग्रेस या फिर बीजेपी के साथ जा सकते हैं। 


 

Tags:    

Similar News