पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर योगी सरकार का चाबुक
उत्तरप्रदेश पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर योगी सरकार का चाबुक
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाने वालों के खिलाफ योगी सरकार का चाबुक चला है। इस देश विरोधी मामले में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान का समर्थन करने और जश्न मनाने के मामले में इन लोगों पर राजद्रोह के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार आगरा से तीन, बरेली से तीन और लखनऊ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इधर, राजस्थान के उदयपुर में पाक क्रिकेट टीम का समर्थन करने वाली टीचर नफीसा को उदयपुर की अम्बामाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नफीसा ने मैच खत्म होने के बाद अपने वाट्सएप पर ‘हम जीत गए’ का स्टेटस लगाया था नफीसा को पाकिस्तान की विजय पर इस तरह खुशी जताने के लिए नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया गया था। ज्ञात हो कि कि रविवार को दुबई में टी-20 विश्व कप के पहले मुकाबले में ही भारत को निराशा हाथ लगी थी। इससे पहले 2007 से 2016 तक हमेंशा भारत ने टी-20 विश्व कप मुकाबलों में पाकिस्तान को परास्त किया है। इसके अलावा भारत ने 50 ओवर के विश्व कप में भी पाकिस्तान को हराया है।
— UP POLICE (@Uppolice) October 27, 2021