व्यापारिक दृष्टि से 2018 : ऐसी 10 घटनाएं, जिनसे टूटी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की कमर
व्यापारिक दृष्टि से 2018 : ऐसी 10 घटनाएं, जिनसे टूटी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की कमर
- अमेजन 1 ट्रिलियन के मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई
- यूरोपियन यूनियन ने गूगल पर भारी भरकम जुर्माना लगाया
- व्यापार के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 2018 काफी अहम रहा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। व्यापार के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 2018 काफी अहम रहा। एक तरफ फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल और पेप्सिकों की सीईओ इंदिरा नूई के इस्तीफे ने अर्थ जगत को गहरा झटका दिया तो यूरोपियन यूनियन ने सर्च इंजन गूगल पर भारी भरकम जुर्माना लगाकर दुनिया को सकते में डाल दिया। अमेजन के लिए ये साल काफी अच्छा साबित हुआ, इस साल अमेजन 1 ट्रिलियन के मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई।
इंदिरा नूई ने 12 साल बाद 8 अगस्त को पेप्सिको के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पद से इस्तीफा दे दिया था। इंदिरा के बाद ये जिम्मेदारी कंपनी के प्रेसिडेंट रामोन लगुआर्ता के पास आ गई थी। 62 साल की इंदिरा नूई 2006 में कंपनी की पहली महिला CEO बनी थीं। इंदिरा कंपनी की CEO और चेयरमैन दोनों पद पर काम कर रहीं थी।
मानसिक बीमारियों से जुड़े मिथकों और हीन भावनाओं को मिटाने के लिए इंश्योरेंस रेग्युलेटरी ऐंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) ने 17 अगस्त को बड़ा कदम उठाया। अथॉरिटी ने मानसिक बीमारियों को भी मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर करने का नियम बना दिया। बता दें कि इंश्योरेंस सेक्टर के नियम-कायदे तय करने वाली संस्था इरडा ने इंश्योरेंस कंपनियों को मानसिक बीमारी को भी मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर करने को कहा था।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 11 दिसंबर को कर्ज दरों में 0.05 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी थी। इसका असर होम और कार लोन के नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर हुआ। इससे पुराने ग्राहकों की EMI बढ़ गई तो वहीं नए ग्राहकों को महंगे दरों पर लोन मिल रहा है।
एक रिटायर्ड ऑफिसर लोकेश बत्रा ने एयर इंडिया पर आरटीआई लगाकर कुछ जानकारियां जुटाई थीं, जिसमें सामने आया था कि सरकार ने कर्ज में चल रही एयर इंडिया के 1146.68 करोड़ रुपए नहीं चुकाए। ये रकम सरकार को उन चार्टर्ड फ्लाइट के एवज में देनी थी, जिनका उपयोग विदेशी यात्रा के लिए किया गया था।
देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के CEO बिन्नी बंसल ने 14 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था। बिन्नी पर सीरियस पर्सनल मिसकंडक्ट के आरोप लगे थे। बता दें कि वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। इसी साल मई में यह 16 अरब डॉलर की डील हुई थी।
केंद्र सरकार ने 8 दिसंबर को इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यम को नया चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (सीईसी) नियुक्त किया। पुराने सीईसी अरविंद सुब्रमण्यम ने जून में निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस भारत का एक मात्र संस्थान है, जिसकी गिनती विश्व के टॉप 100 संस्थानों में होती है।
अमेरिका का प्रतिबंध झेल रहा ईरान कच्चे तेल के बदले भारत से रुपए में पैमेंट लेने तैयार हो गया। भारत अब रुपए बेस्ड पेमेंट मेकेनिज्म का उपयोग करेगा। पेमेंट्स का 50 प्रतिशत उपयोग तेहरान को वस्तुओं के निर्यात के लिए किया जाएगा। अब तक भारत अपने तीसरे सबसे बड़े तेल आपूर्तिकर्ता देश को यूरोपियन बैंकिंग चैनलों के जरिए यूरो में भुगतान करता था।
डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने और एटीएम ट्रांजेक्शन में धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 1 अक्टूबर को बड़ा बदलाव कर दिया। एसबीआई ने एटीएम से कैश निकालने की लिमिट 40 हजार से घटाकर 20 हजार रुपए कर दी। यह नियम 31 अक्टूबर से लागू हुआ था।
दुनिया की फेमस ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाइट अमेजन 5 सितंबर को एक ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली दूसरी अमेरिकी और दुनिया की तीसरी कंपनी बन गई थी। हालांकि, दिन का कारोबार खत्म होने पर इसका मार्केट कैप एक ट्रिलियन से नीचे आ गया था। इससे पहले दो अगस्त को एप्पल 1 ट्रिलियन डॉलर वाली पहली अमेरिकी कंपनी बनी थी। अमेजन की मार्केट वैल्यू भारतीय अर्थव्यवस्था में 38 फीसदी है।
यूरोपियन यूनियन रेगुलेटर ने 19 जुलाई को अल्फाबेट की स्वामित्व वाली कंपनी गूगल पर 4.3 बिलियन यूरो (करीब 34,308 करोड़ रुपये) का फाइन लगाया था। गूगल पर ये जुर्माना गैरकानूनी तरीके से ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल अपने सर्च इंजन के फायदे के लिए करने के आरोप में लगाया गया था। यूरोपीय यूनियन के कमिश्नर मारग्रेथ वेस्टेजर ने कहा था कि गूगल स्मार्ट फोन मेन्युफेक्चर्स पर दबाव डालता था कि वह अपने ऐप स्टोर 'प्ले' के साथ बंडल में अपना ब्राउजर गूगल क्रोम और गूगल सर्च भी डालें।