दिल्ली में मिला संक्रमित डॉक्टर्स की निगरानी में
ओमिक्रॉन के लक्षण दिल्ली में मिला संक्रमित डॉक्टर्स की निगरानी में
- देश की राजधानी में भी ओमिक्रॉन की दस्तक
- तंजानिया से आए व्यक्ति का इलाज दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में चल रहा है
- संक्रमित मरीज के गले में दर्द और शुरुआत में बुखार था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफ्रीका के बाद भारत में भी धीरे-धीरे कोरोना के नए वैरिएंट के मामले सामने आने लगे है, ओमिक्रॉन के पांचवे केस की पुष्टि देश की राजधानी दिल्ली में हुई है। कर्नाटक में दो, गुजरात और मुंबई में एक-एक मामले के बाद इस नए वैरिएंट ने दिल्ली में भी दस्तक दे दी है। अफ्रीकी देश तंजानिया से आए व्यक्ति का इलाज दिल्ली के लोक नायक अस्पताल (LNJP) में चल रहा है। जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद इस व्यक्ति को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया।
अभी तक ये लक्षण पाए गए
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज के गले में दर्द और शुरुआत में बुखार था। हालांकि, शख्स ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थी। उन्होंने कहा कि उसकी हालत अभी स्थित है और उसका इलाज चल रहा है। साथ ही पेशेंट को बदन दर्द भी है, उसने कमजोरी की भी शिकायत की है, लेकिन उसके ऑक्सीजन लेवल में गिरावट नहीं है और ये संतुलित है।
डॉ. सुरेश कुमार ने आगे कहा कि मरीज 24 घंटे डॉक्टर्स की निगरानी में है, ऑक्सीजन लेवल का खास ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा मरीज के शरीर में होने वाले बदलावों पर डॉक्टरों की नजर है।