CAA: बंगाल में ममता बनर्जी ने निकाली रैली, राज्यपाल बोले- ये असंवैधानिक

CAA: बंगाल में ममता बनर्जी ने निकाली रैली, राज्यपाल बोले- ये असंवैधानिक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-16 07:58 GMT

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की सड़को पर विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली रही हैं। यह रैली अम्बेडकर स्टैच्यू से शुरु हुई है जो शहर के कई हिस्सों से होते हुए जोरासांको ठाकुरबाड़ी पर खत्म होगी। बता दें कि ममता बनर्जी ने लोगों से भी रैली में शामिल होने की अपील की है।

 

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ममता की रैली को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनके इस निर्णय की आलोचना की है। धनखड़ ने कहा कि वह असंवैधानिक एवं भड़काऊ कार्य करने से बचें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य में स्थिति बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए, जहां पिछले तीन दिनों से कानून को लेकर प्रदर्शन हिंसक हो गया है।

 

धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘मैं बेहद दुखी हूं कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने सीएए (CAA) के खिलाफ रैली का आह्वान किया है। यह असंवैधानिक है। मैं ऐसे समय में मुख्यमंत्री से असंवैधानिक एवं भड़काऊ कार्य करने से बचने और राज्य में स्थिति बेहतर करने पर ध्यान देने की अपील करता हूं। 

 

Tags:    

Similar News