पूर्वोत्तर राज्यों में जल्द चलेगी वंदे भारत
नई दिल्ली पूर्वोत्तर राज्यों में जल्द चलेगी वंदे भारत
- देश में पहली वंदे भारत ट्रेन साल 2019 में नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के बाद अब पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के यात्रियों को इसका फायदा मिलने जा रहा है।
देश के कई राज्यों से वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की शुरुआत हो चुकी है। अब यह ट्रेन पूर्वोत्तर के राज्यों से शुरू होने जा रही है। पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है। जल्द इसे शुरू किया जा सकता है। फिलहाल देशभर में सात वंदे भारत ट्रेन रेलवे की ओर से चलाई जा रही हैं। सातवीं वंदे भारत ट्रेन हाल ही में पश्चिम बंगाल में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शुरू की गई है।
सूत्रों के मुताबिक पूर्वोत्तर में चलाई जाने वाली इस ट्रेन को पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच चलाया जाएगा। साथ ही इसका परिचालन सिलीगुड़ी जंक्शन-कामाख्या के रास्ते किया जा सकता है। ये ट्रेन 65 किमी प्रति घंटे की ऱफ्तार से चलेगी।
पूर्वोत्तर की इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से असम के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के यात्रियों को फायदा होगा। देश में पहली वंदे भारत ट्रेन साल 2019 में नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी।
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने देश की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने का लक्ष्य रखा है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.