केंद्रीय मंत्री बोले: मंदी कहां है? ट्रेनें खचाखच भरी हैं और किसी की शादी भी नहीं रुकी

केंद्रीय मंत्री बोले: मंदी कहां है? ट्रेनें खचाखच भरी हैं और किसी की शादी भी नहीं रुकी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-16 05:11 GMT
केंद्रीय मंत्री बोले: मंदी कहां है? ट्रेनें खचाखच भरी हैं और किसी की शादी भी नहीं रुकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सुस्‍त अर्थव्यवस्था पर अब तक कई सर्वे सामने आ चुके हैं, जिसमें अर्थव्यवस्था के जल्द ना सुधरने की बात कही गई है। वहीं सरकार के मंत्री सुरेश अंगड़ी ने अर्थव्‍यवस्‍था पर अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विमान भर-भर के उड़ रहे हैं, ट्रेनें खचाखच भरी चल रही हैं, मीडिया में लोग आ रहे हैं और किसी की शादी भी नहीं रुकी है। ऐसे में मंदी कहां है? 

उन्होंने कहा, कि ये सब चीजें अर्थव्यवस्था के ठीक होने की संकेत दे रही हैं। आपको बता दें कि सुरेश अंगड़ी केंद्र सरकार में रेल राज्‍यमंत्री के अलावा कर्नाटक से बीजेपी भी सांसद हैं। 

छवि खराब करने का प्रयास
मंत्री सुरेश अंगड़ी टुंडा खुर्जा पूर्वी फ्रेट कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कुछ लोग सरकार को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर तीन साल में एक बार ऐसा वक्‍त आता है जब कहा जाता है कि अर्थव्यवस्था सुस्‍त है, लेकिन इसके बाद तुरंत ही सब कुछ ठीक हो जाता है। 

देश की सुस्त ​अर्थव्यवस्था को विपक्ष की कोरी बयानबाजी बताते हुए उन्होंने ​कहा कि ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने का प्रयास है।  

Tags:    

Similar News