JNU में लव जिहाद बेस्ड फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद, छात्र संगठन भिडे़
JNU में लव जिहाद बेस्ड फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद, छात्र संगठन भिडे़
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में शुक्रवार शाम छात्रों के दो गुटों में हिंसक झठप हो गई। ये झड़प फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर हुई। दरअसल जिस फिल्म की स्क्रीनिंग की गई थी वो लव जेहाद से जुड़ी थी। छात्र के एक गुट को ये पसंद नहीं आया और देखते ही देखते ये छात्र दूसरे गुट से भिड़ गए। इस मारपीट के बाद कैंपस के गेट पर पुलिस की तैनीती की गई है।
फिल्म में हिन्दू लड़कियों के धर्मांतरण का मुद्दा
जानकारी के मुताबिक कैंपस में विवेकानंद विचार मंच और ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन की ओर से "In the name of love" के नाम से एक फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी। स्क्रीनिंग के विरोध में JNU स्टूडेंट यूनियन और लेफ्ट विंग के छात्र यहां प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन तभी राइट विंग और लेफ्ट विंग के गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लात घूसे चले। कई छात्र-छात्राएं इस दौरान जख्मी भी हो गए। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर छात्राओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है। लेफ्ट विंग और छात्र संघ के स्टूडेंट्स ने हौज़ खास पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि "In the name of love" नाम की इस फिल्म में केरल में लव जेहाद के नाम पर हिन्दू लड़कियों के धर्मांतरण का मुद्दा उठाया गया है।
पहले भी हो चुके हैं कई विवाद
इससे पहले भी JNU कई बार विवाद हो चुके है। मार्च महीने में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर छात्राओं ने 8 अलग अलग एफआईआर दर्ज कराई थी। प्रोफेसर अतुल जौहरी पर आरोप लगा था कि वे क्लास के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील बातें और छेड़खानी करते हैं। वहीं जेएनयू के प्रोफेसर ने कहा था कि वामपंथ की तरफ रूझान रखने वाली छात्राएं उन्हें निशाना बना रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन लड़कियों ने उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं उन्हें 27 फरवरी को प्रयोगशाला में अनियमित उपस्थिति को लेकर मेल किया था। इसलिए वे उन्हें निशाना बना रही हैं।