ट्विन टावर : गौतमबुद्ध नगर फॉरेस्ट विभाग की टीम आसपास के क्षेत्र में वाइल्डलाइफ संबंधी समस्याओं को देखने निकली
उत्तर प्रदेश ट्विन टावर : गौतमबुद्ध नगर फॉरेस्ट विभाग की टीम आसपास के क्षेत्र में वाइल्डलाइफ संबंधी समस्याओं को देखने निकली
- पशु-पक्षी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हुई हो
डिजिटल डेस्क, नोएडा। ट्विन टावर के गिरने के बाद गौतमबुद्ध नगर का हर डिपार्टमेंट अपने काम पर जुट चुका है। इसी के चलते गौतमबुद्ध नगर का फॉरेस्ट डिपार्टमेंट अपने विभागाध्यक्ष डीएफओ के साथ ट्विन टावर के आसपास के ग्रीन बेल्ट में वाइल्डलाइफ संबंधी समास्यो को देखने निकले।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ये सुनिश्चित करना चाहता है कि किसी भी पशु-पक्षी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी ना हुई हो। इसीलिए फॉरेस्ट विभाग की टीम अपनी कई टुकड़ियों को लेकर अलग-अलग ग्रीन जोन आसपास के खुले मैदानों पार्को में जाकर यह देख रही है कि कहीं किसी पशु पक्षी को इस ब्लास्ट के चलते कोई दिक्कत ना आई हो।
फॉरेस्ट विभाग के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर पीके श्रीवास्तव ने बताया कि वह और उनकी टीम पहले से ही अलर्ट मोड पर थी और यह सुनिश्चित कर लिया गया था कि ट्विन टावर ब्लास्ट के समय उसके आसपास कोई भी पशु पक्षी मौजूद ना हो। उन्होंने बताया ब्लास्ट होने के बाद हमारी टीम आसपास के करीब 2 किलोमीटर के एरिया को सर्च कर रही है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.