ट्विन टावर : धूल के गुबार और प्रदूषण को रोकने के लिए चारों तरफ से स्मोग गन तैनात

उत्तर प्रदेश ट्विन टावर : धूल के गुबार और प्रदूषण को रोकने के लिए चारों तरफ से स्मोग गन तैनात

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-28 07:00 GMT
ट्विन टावर : धूल के गुबार और प्रदूषण को रोकने के लिए चारों तरफ से स्मोग गन तैनात
हाईलाइट
  • सबसे ज्यादा चिंता धूल

डिजिटल डेस्क, नोएडा। ट्विन टावर के ध्वस्त होने के बाद उठने वाले धूल के गुबार और प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए ट्विन टावर के चारों तरफ जगह-जगह स्मॉग गन लगाई गई हैं।

जब ट्विन टावर गिराया जाएगा, उसके बाद स्मोक गन चलाना शुरू किया जाएगा, ताकि वातावरण में जो धूल का गुबार उठना शुरू हो, उस पर काबू पाया जा सके। प्राधिकरण को सबसे ज्यादा चिंता धूल के गुबार को लेकर है। धूल के गुबार के चलते आसपास की सोसाइटी के लोगों को भी परेशानी होगी, जिसे कम करने के लिए प्राधिकरण की तरफ से स्मोक गन लगाई जा रही हैं। स्मोक गन को चलाकर इनकी टेस्टिंग की जा चुकी है और इनके लिए वॉटर टैंकर इनके साथ रखे गए हैं। जरूरत पड़ने पर इन्हें एसटीपी प्लांट के साथ भी कनेक्ट कर दिया जाएगा, ताकि पानी की समस्या ना रहे।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News