हुआ ब्लास्ट और ध्वस्त हुआ नोएडा में बना ट्विन टावर्स, सेकंड़ों में जमींदोज हुई भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी हुई इमारत, मलबे और धुएं में हुई तब्दील

उत्तर प्रदेश हुआ ब्लास्ट और ध्वस्त हुआ नोएडा में बना ट्विन टावर्स, सेकंड़ों में जमींदोज हुई भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी हुई इमारत, मलबे और धुएं में हुई तब्दील

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-28 02:07 GMT
हुआ ब्लास्ट और ध्वस्त हुआ नोएडा में बना ट्विन टावर्स, सेकंड़ों में जमींदोज हुई भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी हुई इमारत, मलबे और धुएं में हुई तब्दील
हाईलाइट
  • सुपरटेक ट्विन टावर्स

डिजिटल डेस्क, नोएडा। कुछ सेंकड के ब्लास्ट ने उस इमारत को जमींदोज कर दिया जिसकी नींव भ्रष्टाचार के पत्थर पर रखी थी। दस साल की लंबी लड़ाई के बाद मिट्टी में मिल गई वह इमारत जो तकनीकी रूप से गलत थी और नियमों का उल्लंघन कर उसे बनाया गया था। अब उस जगह सिर्फ और सिर्फ मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है। 

ट्विन टावर्स के विध्वंस पर  RWA अध्यक्ष, एमराल्ड कोर्ट और याचिकाकर्ता  यू.बी.एस. तेवतिया ने मीडिया को खुशी जाहिर करते हुए बताया कि 10 साल की लड़ाई के बाद अगर जीत मिलती है तो उसका कितना आनंद आता है वो हर आदमी जानता है। हमने 2012 में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। विध्वंस के दीर्घकालिक लाभ 3 महीने में दिखाई देंगे।

ध्वस्त होने को लेकर ट्विन टावरों पर सुपरटेक की ओर से बयान जारी किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने तकनीकी आधार पर निर्माण को संतोषजनक नहीं पाया और तदनुसार दोनों टावर को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए हैं। हम सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते हैं, इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

नोएडा में ट्विन टावरों के विध्वंस शुरू होने से पहले एनडीआरएफ की टीम अपने अंतिम चरण की तैयारी कर रही है। कैनाइन वॉरियर्स को भी लाया गया है 

आज उत्तरप्रदेश के नोएडा में बना ट्विन टावर ध्वस्त हो जाएगा। इसके लिए यूपी की नोएडा पुलिस ने  सेक्टर 93ए नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर्स के आसपास के क्षेत्र को खाली करने की घोषणा की है।  ट्विन टावर्स के गिराने पर देशभर के लोगों की नजरें बनी हुई है। सुपरटेक ट्विन टावरों को गिराने के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है

 

सेक्टर 93ए के तहत नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर्स को आज दोपहर 2:30 बजे ध्वस्त कर दिया जाएगा।  

 

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि बिल्डिंग गिराने दौरान वहां करीब  560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम और एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी। डीसीपी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट सक्रिय हैं। विस्फोट से ठीक पहले दोपहर करीब 2.15 बजे एक्सप्रेस-वे को बंद किया जाएगा।  और ब्लास्ट के आधे घंटे बाद और धूल जमने के बाद इसे खोल दिया जाएगा। इंस्टेंट कमांड सेंटर में 7 सीसीटीवी कैमरे हैं, जिनसे पूरी निगरानी रखी जाएगी।

Tags:    

Similar News