लंदन के डिप्टी मेयर को अंदर जाने से रोका, गुस्साए NRIs ने कहा - टीवी पर ही देखना था तो बुलाया क्यों?
प्रवासी भारतीय सम्मेलन लंदन के डिप्टी मेयर को अंदर जाने से रोका, गुस्साए NRIs ने कहा - टीवी पर ही देखना था तो बुलाया क्यों?
- अग्रवाल करीब 15 मिनट तक अंदर जाने के लिए संघर्ष करते रहे
डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान सोमवार को आयोजन स्थल पर उस समय हंगामा हो गया, जब कई NRI को हॉल में एंट्री करने से रोक दिया गया। ब्रिलियंट कंवेशन सेंटर के ग्रेड हॉल में तय समय से डेढ़ घंटे पहले एंट्री रोक दी गई। कई NRI को रजिस्ट्रेशन हॉल में ही बैठाकर उनसे कहा गया कि ये स्क्रीन पर ही प्रोग्राम देखें। लंदन के डिप्टी मेयर (बिजनेस) राजेश अग्रवाल 9.45 पर आयोजन स्थल पर पहुंचे। अग्रवाल को भी आयोजन के मुख्य समारोह में जाने से रोक दिया। अग्रवाल करीब 15 मिनट तक अंदर जाने के लिए संघर्ष करते रहे। बाहर मौजूद मीडिया के कुछ लोगों ने उन्हें पहचाना और सुरक्षाकर्मियों से कहा।
काफी देर बाद अंदर के अधिकारियों को फोन लगाया गया। अग्रवाल उन्हें मिला विदेश मंत्रालय का आमंत्रण पत्र भी दिखाते रहे। बाद में उन्हें दूसरे गेट से अंदर दाखिला मिला। खास बात ये है कि अग्रवाल का नाम अतिथियों में शामिल है जिनके साथ प्रधानमंत्री दोपहर में भोजन करेंगे। इसके अलावा बताया जा रहा है कि कई अन्य NRI भी जिन्हें प्रवेश देने से रोका गया नाराज हो गए। इनमें स्पेन से आए जगदीश फोबियानी और नाइजीरिया से आए देवेश कुमार मिश्रा शामिल है जिन्हें प्रवेश नहीं दिया गया था।
ये #PravasiBharatiyaDiwas हो गया, या अव्यवस्थाओं का अड्डा? https://t.co/ZVNwA79Ngy
— Gangohi (@SmallTownerr) January 9, 2023
इस पर कुछ प्रवासियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर टीवी पर ही आयोजन दिखाना था तो बुलाया क्यों? इधर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि शुरुआती दौर में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन बाद में इसे ठीक कर लिया गया। यह मामला इतना बढ़ गया कि पीएम मोदी के सामने ही सीएम शिवराज सिंह चौहान को मंच से माफी मांगनी पड़ी। सीएम ने इस दौरान कहा, "माफी चाहता हूं, हॉल छोटा पड़ गया, लेकिन दिल में जगह की कमी नहीं है।"
Why don't all these people come back to Bharat Mata for good, listen to Modi ji everyday "from as close as possible". Apni jebon mein investment leke aaye the , "hum nahi denge". #PravasiBharatiyaDivas https://t.co/CdcOkcBIG7
— Arvind Bhatt (@Politickle101) January 9, 2023