मशहूर कॉमेडियन की मृत्यु के बाद शोक में डूबा देश, बड़ी हस्तियों ने इस तरह दी श्रद्धांजली
अलविदा राजू श्रीवास्तव मशहूर कॉमेडियन की मृत्यु के बाद शोक में डूबा देश, बड़ी हस्तियों ने इस तरह दी श्रद्धांजली
- यूपी डिप्टी सीएम ने जताया शोक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई दशकों से देश को हंसा रहा व्यक्ति आज सबको रुला के चिरनिद्रा में विलीन हो गया है। अपने चुटकुलों और मजाकिया ढंग से कहानियां सुनाने के लिए हर घर में पहचान बनाने वाले राजू श्रीवास्तव की मृत्यु के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। अपनी सादगी से देश में स्टैंड अप कॉमेडी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले राजू अपने पीछे एक बहुत बड़ी विरासत छोड़ कर गए हैं। उन्होंने ना जाने कितने कलाकरों को स्टैंड अप कॉमेडी के लिए प्रोत्साहित किया। यहीं कारण है जो सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है -
वह हमें बहुत जल्दी छोड़ गए : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "राजू श्रीवास्तव ने हंसी, और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया. वह हमें बहुत जल्दी छोड़ गए, लेकिन वह सालों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।"
Raju Srivastava brightened our lives with laughter, humour and positivity. He leaves us too soon but he will continue to live in the hearts of countless people thanks to his rich work over the years. His demise is saddening. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/U9UjGcfeBK
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2022
यूपी के डिप्टी सीएम ने जताया शोक
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन से मन व्यथित है। उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।"
फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता श्री राजू श्रीवास्तव जी के असामयिक निधन से मन व्यथित है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 21, 2022
उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।#RajuSrivastavJi #RajuTheComedyKing pic.twitter.com/GtVqyA5rXm
कुमार विश्वास ने निधन पर शोक जताया
देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास ने लिखा, " राजू भाई ने आखिर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया। उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आँखों के आगे तैर रहे हैं। उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई।"
राजू भाई ने आख़िर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया।उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आँखों के आगे तैर रहे हैं।उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाईhttps://t.co/mJVb36Fm4L
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 21, 2022
राजनाथ सिंह बोले- जिंदादिल इंसान थे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद जिंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।शान्ति!"
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 21, 2022
हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी : जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, "सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूँ। राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों एवं प्रशंसको के साथ है।ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।"
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूँ। राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी।शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों एवं प्रशंसको के साथ है।ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 21, 2022