हिंदुत्व और एनसीबी की कार्रवाई को लेकर ठाकरे ने आरएसएस, बीजेपी, मोदी पर साधा निशाना
महाराष्ट्र हिंदुत्व और एनसीबी की कार्रवाई को लेकर ठाकरे ने आरएसएस, बीजेपी, मोदी पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 3 अक्टूबर को एक क्रूज पर ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए 23 साल के आर्यन खान के साथ सात अन्य लोगों को पकड़ा था। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि आप यहां पर चिमटी भर गांजा सुंघने वालों को माफिया कहते हैं। ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया में केवल महाराष्ट्र में ही गांजा पकड़ा जाता है।
एनसीबी की आड़ में केंद्र पर आरोप
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि हमारी संस्कृति आंगन में तुलसी लगाने की है, लेकिन दुनिया को ऐसा महाराष्ट्र दिखाने की कोशिश चल रही है कि अब यहां पर तुलसी की जगह गांजा लगाया जा रहा हो। ऐसा जान बूझकर करने की कोशिश की जा रही है। सवालिया अंदाज में उद्धव ने कहा कि मुंद्रा बंदरगाह पर करोड़ों का ड्रग्स मिला। आखिर कहां पर है ये मुंद्रा? गुजरात सही है क्या ?
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपनी पूर्व सहयोगी बीजेपी पर तंज कसते हुए हमला किया है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए शिवसेना को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने शिवसेना पर बेईमानी कर सत्ता में आने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को मान लेना चाहिए कि उनको सीएम बनने की महत्वाकांक्षा थी।इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर बरसे। महाराष्ट्र आगे बढ़ रहा है। इससे लोगों के पेट में मरोड़ हो रही है, जलन हो रही है। जिसके चलते महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
उद्धव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान ने राज्यों को सार्वभौमिकता का अधिकार दिया है, लेकिन केंद्र सरकार लगातार हमारे कामकाज में हस्तक्षेप कर रहा है। महाराष्ट्र को अलग नजरिए से देखा जा रहा है। एक मंत्री पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोल्हापुर जाने से भाजपा नेता किरीट सोमैया को रोका गया, तो यह प्रचार किया जाने लगा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया। पुलिस को भी माफिया बता दिया, लेकिन उत्तर प्रदेश में अखिलेश को रोका गया, राहुल को रोका गया, प्रियंका को नजरबंद किया गया, तो वहां क्या लोकतंत्र के बाग लहलहाने लगा है।
"महाराष्ट्र को नहीं बनने देंगे पश्चिम बंगाल"
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वे अपने शरीर में खून की अंतिम बूंद रहने तक महाराष्ट्र को पश्चिम बंगाल नहीं बनने देंगे। संविधान बदलने की साजिश को भी सफल नहीं होने दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं। लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब है। यदि सीएम उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की स्थिति इस तरह की बनाना चाहते हैं, तो ऐसा महाराष्ट्र में कभी होने नहीं दिया जाएगा।
उद्धव का मोदी सरकार पर वार
उद्धव ने कहा गुजरात में अडाणी के मुंद्रा पोर्ट पर पकड़े गए मादक पदार्थों का एनसीबी ने क्या किया, ये अब तक पता नहीं चला है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता का नशा भी मादक पदार्थ से ज्यादा होता है। उन्होंने आर्यन खान का मसला युवाओं के भविष्य से जोड़ते हुए कहा कि सिर्फ मादक पदार्थ मिलने के कारण आप युवाओं को गुनहगार सिद्ध कर देंगे क्या?
भागवत पर उद्धव का तंज
उद्धव ने नागपुर में संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा दिए भाषण के अंश को दोहराते हुए कहा कि हिदुत्व खतरे में है, पर वह विदेशियों के कारण नहीं, बल्कि नवहिंदुओं के खतरे कारण है। भागवत द्वारा यह कहे जाने पर कि सबके पूर्वज एक थे, उद्धव ने तंज कसते हुए कहा कि यदि सबके पूर्वज एक थे, तो विरोधियों के पूर्वज, आंदोलनकारी किसानों के पूर्वज, लखीमपुर में मारे गए किसानों के पूर्वज क्या किसी दूसरे ग्रह से आए थे?
ममता की तारीफ
सीएम उद्धव ने कहा कि भारत की आजादी में लाल, बाल और पाल यानी पंजाब, बंगाल और महाराष्ट्र की बड़ी भूमिका रही है। आज भी वही हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के नाम से जिन्होंने सत्ता हासिल की है, वे अब अंग्रेजों की फोड़ो और राज करो की नीति अपना रहे हैं। इसके खिलाफ खड़े होने की हिम्मत हमारे अलावा ममता बनर्जी ने दिखाई है। मैं उनका अभिनंदन करता हूं।
महाराष्ट्र और शिवसेना को निशाना बनाया जा रहा था क्योंकि उनकी पार्टी ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया है। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी की सत्ता की भूख नशे की लत की तरह हो गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी न तो सावरकर को समझ पाई है और न ही महात्मा गांधी को।