कश्मीर में नहीं रूक रही आतंकी वारदातें, पुलवामा में दहशतगर्दों ने सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर की हत्या, सर्च ऑपरेशन जारी
दहशतगर्दों की एक और नापाक करतूत कश्मीर में नहीं रूक रही आतंकी वारदातें, पुलवामा में दहशतगर्दों ने सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर की हत्या, सर्च ऑपरेशन जारी
- जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने घातक हमला किया है।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने घातक हमला किया है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मामला घाटी के पुलवामा जिले का है। खबरों की मानें तो, इस बार आतंकियों ने बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को अपना निशाना बनाया है। आतंकियों ने संजय शर्मा नाम के व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी है। जिसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है ताकि दहशतगर्दों को इलाका छोड़ने से पहले पकड़ा जा सके।
आंतकियों का नापाक इरादा
दरअसल, यह पूरा मामला तब हुआ जब संजय शर्मा किसी काम से बाजार जा रहे थे। तभी घात लगाए आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस मामले से जुड़े जिले के अधिकारि ने बताया कि आतंकियो के हमले के बाद संजय शर्मा बेदहोश हवास में पड़े थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023
नहीं बचेंगे दहशतगर्द
इस पूरे मामले को पुलवामा जिला हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ, तुला ने पुष्टि करते हुए कहा कि वो जब अस्पताल लाए गए थे, उसी समय उनकी मृत्यू हो गई थी। बता दें कि, संजय शर्मा की पहचान आचन इलाके के रहने वाले काशीनाथ पंडित के बेटे के तौर पर हुई है। इस नापाक घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों की घेराबंदी करने के लिए इलाके में सुरक्षाबल पूरी मुश्तैदी से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
24 फरवरी को भी हुआ था हमला
कुछ ऐसी ही खबर दो दिन पहले यानी 24 फरवरी को घाटी के अनंतनाग जिले से भी आई थी। घात लगाए आतंकियों ने एक आदमी पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसकी वजह से वो बुरी तरह से घायल हो गया। गनिमत रही कि गोली लगने के बाद भी वो सही सलामत रहा। जिस शख्स पर आतंकियों ने हमला किया वो अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के हसनपोआ इलाके का रहने वाला है। जिसका नाम आसिफ अली गनी है। गनी पर हमले के बाद अधिकारियों ने बताया था कि इनके पिता को पिछले साल ही आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। गनी के पिता जम्मू कश्मीर पुलिस में बतौर मुख्य आरक्षक थे। अब इनके परिवार को आतंकी निशाना बना रहे हैं।