पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के निशाने पर मोहाली और चंडीगढ़

पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के निशाने पर मोहाली और चंडीगढ़

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-21 06:32 GMT
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के निशाने पर मोहाली और चंडीगढ़
हाईलाइट
  • 10 राजनेताओं पर भी आतंकी जानलेवा हमले की बात सामने आई

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकी आशंका के बीच अब पंजाब पर आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, देश की खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी है कि,  पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमले की साजिश रची है। खुफिया अलर्ट के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है। 

खुफिया एजेंसियों द्वारा दिए गए अलर्ट के अनुसार, आतंकी संगठन चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमला कर सकते हैं। आतंकी यहां बस स्टैंड को निशाना बना सकते हैं।

आतंकी अलर्ट जारी होने के बाद सुरक्षा  एजेंसियों ने स्टेट पुलिस, जीआरपीए स्टेट इंटेलिजेंस एजेंसी को आपस में कोर्डिनेशन बनाकर इनपुट पर काम करने को कहा है। आपको बता दें कि, इस अलर्ट से एक दिन पहले ही पंजाब के 10 राजनेताओं पर भी आतंकी जानलेवा हमले की बात सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार, एजेंसियों की ओर से जो लिस्ट भेजी गई है, उनमें कांग्रेस के नेताओं के नाम भी शामिल हैं। इस अलर्ट के बाद केंद्र इन नेताओं को सरकार जल्द ही सुरक्षा मुहैया करा सकती है।

हालांकि, स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस द्वारा इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन इनके पास से पुलिस को कोई अहम जानकारी नहीं मिली है। 

Tags:    

Similar News