Sushant Case: आज NCB के सामने रिया की पेशी, क्या होंगी गिरफ्तार? इन 19 सवालों का करना होगा सामना

Sushant Case: आज NCB के सामने रिया की पेशी, क्या होंगी गिरफ्तार? इन 19 सवालों का करना होगा सामना

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-05 20:58 GMT
Sushant Case: आज NCB के सामने रिया की पेशी, क्या होंगी गिरफ्तार? इन 19 सवालों का करना होगा सामना
हाईलाइट
  • दीपेश को सरकारी गवाह बनाएगी एनसीबी
  • दीपेश गिरफ्तार
  • आज कोर्ट में होगा पेश
  • शोविक 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौ​त के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती पर एनसीबी शिकंजा कस चुकी है। रिया को NCB के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है। रिया चक्रवर्ती रविवार को NCB के सामने  पेश होंगी। NCB के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने बताया कि रिया और शोविक का सामना दीपेश से करवाया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को शोविक चक्रवर्ती ने रिया के कहने पर ड्रग खरीदने की बात कबूल की थी, जिसके बाद उसे एनसीबी ने गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल शोविक चार दिन के रिमांड पर हैं। 

बताया जा रहा है कि एनसीबी रिया से ड्रग्स मामले में कड़ी पूछताछ करेगी। एनसीबी रिया की मिरांडा, शोविक और अन्य लोगों संग हुई ड्रग्स को लेकर व्हाट्सएप चैट के बारे में NCB पूछताछ करेगी। कहा जा रहा है कि रिया के भाई शोविक के गिरफ्तार होने और उन्हें रिमांड मिलने के बाद से ही कयास तेज हो गए हैं कि रिया की भी गिरफ्तारी रविवार को हो सकती है।

ये 19 सवाल किए जा सकते हैं रिया से

  • ये जो आपकी वाट्सएप्प चैट सामने आई है वो क्या आपने खुद की थी, अगर हां, तो किस किस के साथ ड्रग्स को लेकर चैट की थी ?
  • क्या आप खुद भी ड्रग्स का लेती है, अगर हां, तो कौन-कौन सी ड्रग्स का सेवन करती है ? 
  • आपके मोबाइल व्हाट्सअप चैट्स सबूत है की आप न केवल  ड्र्ग्स की खरीद फरोख्त कर रही थी बल्कि खुद ड्रग्स का सेवन कर रही थी।? 
  • आप किस किस के लिए ड्रग्स मंगवाती थी औऱ किस किस के जरिये ड्रग्स मंगवाती थी है ? और पैसों का भुगतान कौन और कैसे किया जाता था ?
  • आपकी 15 मार्च की शोविक के साथ की चैट्स में आप किस के लिये बड्ड  की डिमांड कर रही है ? 
  • आपने अपने जीवन मे पहली बार कब और कौन सी ड्रग्स का सेवन किया था ? 
  • आपका भाई आपके कहने पर ड्रग्स लाता था या आपने शोविक के संपर्क में आने के बाद ड्रग्स लेना शुरू किया था ? 
  • सुशांत ड्रग्स का सेवन करते है इस बात का पता आपको सबसे पहले कब पता चला ? 
  • अगर सुशांत ड्रग्स लेते थे तो आपने उन्हें रोका क्यों नहीं? आप क्यों अपने भाई के जरिये सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थी ? 
  • क्या सुशान्त खुद भी किसी से ड्रग्स मंगवाते थे तो वो कौन है जिसके जरिये सुशांत ड्रग्स मंगवाते थे ? 
  • अगर सुशांत भी ड्र्ग्स का सेवन करते थे तो उन्हें ड्रग्स कौन कौन लोग सप्लाई करते थे ? 
  • अगर आपको पता था सुशांत की तबीयत ठीक नही है फिर आपने उन्हें ड्र्ग्स का सेवन करने से रोका क्यो नहीं? 
  • आपने आज तक कौन कौन सी ड्र्ग्स और किस किस के जरिये खरीदी है ?
  • जिस तरह आपका भाई शोविक  मुनाफे के लिए ड्रग्स को आगे सप्लाय कर रहा था उसी तरह आप भी ड्र्ग्स के जरिये पैसा कमा रही थी क्या ?
  • आपने ड्र्ग्स खरीदने के लिए किस के पैसे का इस्तेमाल किया ? 
  • बॉलीवुड में वो कौन-कौन लोग है जो पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते है ? आपके भाई ने कई लोगों के नाम बताए है। हम आपके मुहं से सुनना चाहते है ? 
  • आपने अपने भाई  शोविक के जरिए कौन कौन सी ड्रग्स कितनी बार मंगवाई है ? 
  • सैमुअल मिरांडा के जरिये क्या सीधे कभी अपने ड्रग्स मंगवाई है या हमेशा शोविक के जरिये ही मंगवाती थी ? 
  • आप, सुशांत, और शोविक ड्रग्स का सेवन करते थे ये बात किस किस को पता थी ? क्या आपने कभी दीपेश से भी ड्रग्स मंगवाई है ?

दीपेश गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगा पेश
शोविक और मिरांडा के अलावा शनिवार को सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार किया गया। दीपेश को रविवार सुबह 10 बजे से 10.30 के बीच मुंबई के हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जाएगा। सावंत ने माना है कि रिया और उनके भाई शोविक के कहने पर उसने ड्रग्स खरीदा था। सावंत को ये अच्छे से पता था कि जिन ड्रग्स को वो खरीद रहा है और आगे पहुंचा रहा है वो गैर-कानूनी हैं। इस मामले में NCB सावंत को पांच दिन तक कस्टडी में रखने की मांग कर सकती है। 

अब तक 6 लोग गिरफ्तार, दीपेश को सरकारी गवाह बनाएगी एनसीबी 
इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें दीपेश के अलावा अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी शामिल हैं। कैजन इब्राहिम को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन शनिवार उसे कोर्ट से जमानत मिल गई। ड्रग्स मामले में दीपेश सरकारी गवाह बनेगा। इसके लिए उसकी गिरफ्तारी की गई है। रविवार को गवाह बनने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एनसीबी शोविक को रिया के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। जांच एजेंसी के अफसर मुथा अशोक जैन ने बताया कि रिया और शोविक का सामना दीपेश से भी करवाया जाएगा।

शोविक 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर
उधर, कोर्ट ने शोविक को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। एनसीबी ने शुक्रवार देर रात शोविक और मिरांडा को गिरफ्तार किया था। दोनों को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। एनसीबी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ 4 दिन की रिमांड दी।

Tags:    

Similar News