सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास दहशतगर्दों की बड़ी साजिश नाकाम की, नशीला पदार्थ बरामद

जम्मू कश्मीर सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास दहशतगर्दों की बड़ी साजिश नाकाम की, नशीला पदार्थ बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-28 18:38 GMT
सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास दहशतगर्दों की बड़ी साजिश नाकाम की, नशीला पदार्थ बरामद
हाईलाइट
  • किसी भी दहशतगर्द को गिरफ्तारी नहीं हुई

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार को सुरक्षाबलों एक बड़ी साजिश की नाकाम करते हुए दहशतगर्दों से 44 किलोग्राम नशीले पदार्थ को बरामद किया है। खबरों के मुताबिक नशीले पदार्थ की कीमत 200 करोड़ रूपए से अधिका की बताई जा रही है। जम्मू कश्मीर में अक्सर घुसपैठ के खबरें आया करती हैं। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी होने के कारण दहशतगर्दों की मंशा पर पानी फिर जाता है। 

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक मालती-बगलदरा में सेना और पुलिस के तीन दिवसीय संयुक्त अभियान चल रहा था। उसी दौरान सीमा पार तस्करों की ओर से आतंकी गतिविधियों को फंडिंग करने के लिए नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप को इस ओर भेजने के संभावित प्रयास के बारे में जानकारी के बाद यह बरामदगी हुई है।


गौरतलब है सुरक्षाबलों की ओर से संयुक्त अभियान बीते बुधवार से शुरू किया गया था और नशीली दवाओं की सफल बरामदगी ने दहशतगर्दों के एक बड़े प्रयास पर पानी फेर दिया। जानकारी के मुताबिक, इस सिलसिले में किसी भी दहशतगर्द की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस गंभीर है और जांच में जुट गई है। 

Tags:    

Similar News