आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- अयोध्या पर फैसले का स्वागत, भव्य मंदिर बनाएंगे

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- अयोध्या पर फैसले का स्वागत, भव्य मंदिर बनाएंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-09 04:04 GMT
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- अयोध्या पर फैसले का स्वागत, भव्य मंदिर बनाएंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में फैसला आ गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या पर आए फैसला का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। यह मामला दशकों से चला रहा था और यह सही निष्कर्ष पर पहुंच गया है। इसे जीत या हार के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। हम समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी के प्रयासों का भी स्वागत करते हैं। 
 

उन्होंने कहा कि, यह निर्णय स्वीकार करने की मनः स्थिति, भाईचारा बनाये रखते हुए पूर्ण सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकारी व समाज के स्तर पर हुए सभी लोगों के प्रयास का भी स्वागत व अभिनंदन करते हैं।भागवत ने कहा, "न्याय की प्रतीक्षा करने वाली भारतीय जनता भी अभिनंदन की पात्र है।"

उन्होंने कहा कि इस निर्णय को जय-पराजय के दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। इस फैसले को संपूर्ण समाज की एकात्मता व बंधुता के परिपोषण करने वाले निर्णय के रूप में देखना चाहिए। आरएसएस प्रमुख ने कहा, "इस विवाद के समापन की दिशा में सर्वेच्च न्यायालय के निर्णय के अनुरूप परस्पर विवाद को समाप्त करने की पहल सरकार करेगी। ऐसा हमें विश्वास है।"

 

 

 

Tags:    

Similar News