राजस्थान: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, 18 उम्मीदवारों का नाम तय

राजस्थान: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, 18 उम्मीदवारों का नाम तय

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-18 10:31 GMT
राजस्थान: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, 18 उम्मीदवारों का नाम तय
हाईलाइट
  • एनसीपी को एक क्षेत्र से मिला टिकट
  • राष्ट्रीय जनता दल दो सीटों पर लड़ेगी चुनाव
  • लोकतांत्रिक जनता दल के भी दो प्रत्याशी मैदान में

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 18 नेताओं के नाम शामिल किए हैं। सूची के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल और लोकतांत्रिक जनता दल दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा एक सीट पर एनसीपी चुनाव लड़ेगी।


इससे पहले कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों को शामिल किया था। दूसरी लिस्ट में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस ने झालरापाटन से मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया था। मानवेन्द्र सीनियर भाजपा लीडर जसवंत सिंह के बेटे हैं। वे कुछ दिन पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गए हैं।  बता दें कि राजस्थान में 200 सीटें हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 नवंबर नवंबर है। राज्य में 7 दिसंबर को मतदान होना है।

 

 

तीसरी लिस्ट में इन्हें मिला टिकट

 

 

 

Tags:    

Similar News