हिमाचल बर्फबारी: ट्रैकिंग पर गए 37 लोग लापता, 35 IIT स्टूडेंट

हिमाचल बर्फबारी: ट्रैकिंग पर गए 37 लोग लापता, 35 IIT स्टूडेंट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-25 03:23 GMT
हिमाचल बर्फबारी: ट्रैकिंग पर गए 37 लोग लापता, 35 IIT स्टूडेंट
हाईलाइट
  • लापता लोगों की खोज के लिए टीम लगाई गई है
  • लाहौल स्पीति में ट्रैकिंग पर गया था लापता दल
  • हिमाचल में इस समय नदियां-नाले उफान पर हैं

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल में तीन दिन जारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। नदी-नाले उफान पर हैं। बर्फबारी के चलते हिमाचल में अब तक 37 लोग लापता हो चुके हैं। लापता लोगों में लाहौल-स्पीति में ट्रैकिंग पर गए आईआईटी रुड़की के 35 स्टूडेंट भी शामिल हैं। लापता दल में शामिल एक छात्र अंकित भाटी के पिता राजवीर सिंह ने कहा कि सभी ट्रैकिंग के लिए हम्पता पास पर गए हुए थे। वे मनाली लौटने वाले थे, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

 

 

 

Similar News