आज सूरत में हार्दिक पटेल से हो सकती है राहुल की मुलाकात
आज सूरत में हार्दिक पटेल से हो सकती है राहुल की मुलाकात
Had delightful Kathiawadi Meal for dinner at a roadside Dhaba in Vapi with Rahulji, @ashokgehlot51 ji other leaders. @INCIndia @INCGujarat pic.twitter.com/Wm023kKieB
— Bharat Solanki (@BharatSolankee) November 2, 2017
डिजिटल डेस्क, सूरत। विधान चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आज गुजरात मिशन पर तीसरा और आखिरी दिन हैं। आखिरी दिन की रैलियों में वो पूरी ताकत से जुट गए हैं। राहुल नवसर्जन यात्रा के तीसरे चरण के पहले पड़ाव पारडी में जनसभा को संबोधित किया। चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी यहां रोड और रैलियां कर रहे हैं। राहुल अपने दौरे के तीसरे दिन कई छोटी सभाओं को संबोधित करेंगे। उस दौरान वे किसानों, मछुआरों, महिला कांग्रेस की सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
Navsarjan Yatra Day 3: CVP Rahul Gandhi to travel from Pardi to Varachha to address the issues citizens are facing. #CongressAveChhe pic.twitter.com/OOPkEQpYVU
— Congress (@INCIndia) November 3, 2017
राहुल नवसर्जन यात्रा के तीसरे चरण में दक्षित गुजरात के दौरे पर है। राहुल गांधी अपनी नवसृजन यात्रा को लेकर सूरत में रहेंगे। साथ ही आज हार्दिक पटेल भी सूरत आएंगे। हार्दिक को 11 बजे सूरत क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना है। पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल पर दर्ज हुए राजद्रोह के मामले में जमानत देते वक्त कोर्ट ने शर्त रखी थी कि हार्दिक को महीने में दो बार सूरत क्राइम ब्रांच के दफ्तर में हाजिरी देनी होगी। इसी सिलसिले में हार्दिक आज सूरत आएंगे।
राहुल और हार्दिक के एक ही दिन एक शहर में मौजूद होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद आज दोनों की मुलाकात मुमकिन हो सके। इससे पहले 3 नवंबर को हार्दिक को राहुल की रैली में शामिल होना था, लेकिन आरक्षण के मुद्दे पर पास और कांग्रेस के बीच बात फंसने के बाद उन्होंने कांग्रेस को 7 नवंबर तक आरक्षण का मामला सुलझाने का वक्त दिया था और कहा था कि तब तक वो न कांग्रेस का समर्थन करेंगे न विरोध। वहीं हार्दिक ने राहुल की रैली में शामिल होने से भी साफ इंकार कर दिया था। अब देखना ये है कि आज हार्दिक राहुल से मिलते है या नहीं।
राहुल ने बीजेपी को कहा कौरव
गुरूवार को राहुल रायबरेली NTPC प्लांट में हुए हादसे में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद वो वापस गुजरात लौटे और वलसाड जिले के नाना पोंधा में आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा कि "गुजरात का सच और बीजेपी का सच दो अलग चीजें हैं। बीजेपी का सच सूट-बूट वालों की यारी है। दोनों का एक-दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है।"
उन्होंने कहा कि "गुजरात का सच है बेरोजगारी, किसानों का दर्द, महंगी शिक्षा, भ्रष्टाचार। पाटीदार युवकों और उना के दलितों को मिलने वाली लाठी गुजरात का सच है। गुजरात की लड़ाई सच और झूठ की लड़ाई है।"
इतना ही नहीं, वलसाड की रैली में राहुल ने बीजेपी और कांग्रेस की तुलना कौरवों और पांडवों से कर डाली। उन्होंने कहा कि गुजरात में लड़ाई सच और झूठ के बीच है और कांग्रेस के पास सच के सिवा कुछ नहीं है। महाभारत में पांडवों और कौरवों का संदर्भ देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी और भाजपा के बीच लड़ाई "सच और झूठ" के बीच लड़ाई है, जहां सच कांग्रेस के साथ है।
राहुल ने कहा कि पीएम के पास जहां "सरकार, पुलिस, सेना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें" हैं, हमारे पास सच है और "हमें सच के अतिरिक्त किसी और चीज की जरूरत नहीं।"
ढाबे में किया डिनर
राहुल गांधी ने सीनियर कांग्रेस नेताओं अशोक गहलोत और अहमद पटेल के साथ वापी में सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में भोजन किया।
— Bharat Solanki (@BharatSolankee) November 2, 2017