Coronavirus: रैपिड टेस्ट किट पर मुनाफाखोरी, राहुल की PM से मांग- जल्द की जाए कड़ी कार्रवाई
Coronavirus: रैपिड टेस्ट किट पर मुनाफाखोरी, राहुल की PM से मांग- जल्द की जाए कड़ी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोविड-19 की जांच में इस्तेमाल होने वाले रैपिड टेस्ट किट में मुनाफाखोरी की खबरें सामने आने के बाद, कांग्रेस नेताओं ने चिंता जताई है। यहां तक कि कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है।
किट को 145 प्रतिशत के मुनाफे के साथ बेचा गया
राहुल ने ट्विटर पर एक समाचार रपट को साझा किया, जिसमें दावा किया गया है कि किट को 145 प्रतिशत के मोटे मुनाफे के साथ आईसीएमआर को बेचा गया। उन्होंने मांग की, जब समूचा देश कोविड-19 आपदा से लड़ रहा है, तब भी कुछ लोग अनुचित मुनाफा कमाने से नहीं चूकते। इस भ्रष्ट मानसिकता पर शर्म आती है, घिन आती है। हम पीएम से मांग करते हैं कि इन मुनाफाखोरों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाए। देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
जब समूचा देश #Covid19 आपदा से लड़ रहा है, तब भी कुछ लोग अनुचित मुनाफ़ा कमाने से नहीं चूकते। इस भ्रष्ट मानसिकता पे शर्म आती है, घिन आती है। हम PM से माँग करते हैं कि इन मुनाफ़ाख़ोरों पर जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जाए।देश उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा। https://t.co/t7Ff3KQM96
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 27, 2020
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भी सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की थी। पटेल ने ट्वीट किया था, हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले ने एक प्रासंगिक सवाल उठाया है - आईसीएमआर एंटीबॉडी टेस्ट किट 600 रुपये प्रति पीस क्यों खरीद रहा था, जिसे 245 रुपये में आयात किया गया था?
The recent Delhi HC judgement has raised a pertinent question -
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) April 27, 2020
Why was ICMR purchasing antibody test kits for Rs 600 per piece,which was imported for Rs 245?
In the midst of a pandemic, no one should profit at the expense of poor
Hope Govt clarifies this pic.twitter.com/2bfSIlzhuq
दिल्ली उच्च न्यायालय के कहने के बाद यह मामला सामने आया कि लोगों को यह आश्वासन दिया जाए कि महामारी नियंत्रण में है और सरकारों को फ्रंटलाइन लड़ाई में लगी एजेंसियों के लिए लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए, कम लागत पर अधिक किट/परीक्षण उपलब्ध कराए जाने चाहिए।
VIDEO: रिक्शा चालक के इस काम से इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा, दे दिया जॉब का ऑफर