आठ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौगात, चेन्नई और हैदराबाद में रखेंगे कई परियोजनाओं की आधारशिला
पीएम दौरा आठ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौगात, चेन्नई और हैदराबाद में रखेंगे कई परियोजनाओं की आधारशिला
- राष्ट्र के नाम समर्पित परियोजनाएं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आठ साल पहले आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। आठ साल पूरे होने पर पीएम मोदी आज चेन्नई और हैदराबाद के दौरे पर है।
इनकी राजनीति सिर्फ़ इस बात पर केंद्रीत होती है कि एक परिवार लगातार किसी भी तरह सत्ता पर कब्ज़ा करके लूट सके तो लूटता रहे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2022
परिवारवाद की पार्टियां सिर्फ़ अपना विकास करती है। अपने परिवार की सदस्यों की तिजोरियां भरती हैं। इन परिवारवाद पार्टियों को गरीब के दर्द की चिंता नहीं होती है..: हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/M1QYfHlHJ6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2022
इसलिए आज 21वीं सदी के भारत के लिए परिवारवाद से मुक्ति, परिवारवादी पार्टियों से मुक्ति एक संकल्प भी है और एक नैतिक आंदोलन भी है। जहां-जहां परिवारवादी पार्टियां हटी हैं, उनका अस्त हुआ है तो वहां-वहां विकास के रास्ते भी खुले हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2022
परिवारवाद की वजह से देश के युवाओं और प्रतिभाओं को देश की राजनीति में आने का अवसर भी नहीं मिलता है। परिवारवाद उनके हर सपने को कुचलता है। उनके लिए हर दरवाजे को बंद करता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हैदराबाद pic.twitter.com/m5kfYjEscS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2022
पीएम चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 26 मई को शाम करीब पांच बजे हैदराबाद से चैन्नई पहुंचेंगे। पीएम चेन्नई में करीब 31,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की ग्यारह परियोजनाओं की आधारशिला रखकर उन्हें राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। परियोजनाओं में रेल, सड़क, बंदरगाह विकास से जुड़ी की अहम परियोजनाएं शामिल हैं।
चेन्नई में, 31,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य का उद्घाटन होगा या उनकी आधारशिला रखी जाएगी। इन परियोजनाओं में रेलवे, पेट्रोलियम, आवास और सड़कों जैसे प्रमुख बुनियादी क्षेत्र शामिल हैं। इन कार्यों से वाणिज्य और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा
In Chennai, development works worth over Rs. 31,000 crore would either be inaugurated or their foundation stones would be laid. These projects cover key infra sectors such as railways, petroleum, housing and roads. Commerce and connectivity would be boosted by these works.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2022
हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के 20वें स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी हिस्सा ले रहे है। जानकारी के मुताबिक दो दशक पहले दो दिसंबर, 2001 को बीजेपी के तत्कालीन प्रधानमंत्री इस स्कूल का उद्घाटन किया था, आज ये स्कूल देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों की लिस्ट में शुमार है।